RAHUL PANDEY
KDA Board Meeting : कमिश्नर डा. लोकेश एम (Commissioner Dr. Lokesh M) की अध्यक्षता में बुधवार को केडीए की 137 वीं बोर्ड बैठक (KDA Board Meeting) आयोजित हुई। यहां कई अहम फैसलों पर मुहर लगी है। मीटिंग में एक और बड़ा फैसला लिया गया। अब केडीए (kda) से आवंटित विवादित भूखंड के बदले लोग केडीए के फ्लैट भी ले सकेंगे। KDA Board Meeting
केडीए इसका प्रस्ताव भी आवंटी को देगा। केडीए सीमा के अंतर्गत कानपुर नगर, कानपुर देहात और उन्नाव जिले के 112 गांवों को शामिल किया जाएगा। इसका प्रस्ताव केडीए बोर्ड मीटिंग में पास कर दिया गया। इन गांवों के शामिल होने के बाद रिंग रोड और डिफेंस कॉरिडोर भी केडीए के दायरे में आएंगे। बोर्ड मीटिंग में 1 हजार 301 करोड़ रुपए का बजट पास किया गया। केडीए वीसी विशाख जी (KDA VC Vishakh ji) ने बताया कि न्यू कानपुर सिटी के लिए जमीन अधिग्रहण के लिए 150 करोड़ रुपए आवंटित किए गए हैं। न्यू कानपुर सिटी का करीब 700 करोड़ रुपए का बजट है, बाकी बजट लोन या शासन से बजट मांगा जाएगा। वहीं शहर के प्रवेश द्वारों के लिए भी केडीए ने बजट आवंटित किया है।
भारत ने SAFF CHAMPIONSHIP का फाइनल जीता
करौली आश्रम आए युवक का शव पेड़ पर लटका मिला
काशी बाबा विश्वनाथ धाम दर्शन करने जा रहे हैं तो यह नियम जरूर जाने लें
ये गांव केडीए सीमा में नहीं आएंगे (KDA Board Meeting )
केडीए वीसी विशाख जी ने बताया कि शासन की आपत्ति के बाद केडीए ने शुक्लागंज-उन्नाव प्राधिकरण के दायरे में आने वाले 5 गांव बंथर, पतारी, बरनी बिजलामऊ, पीपरखेड़ा, गदवाखेड़ा गांवों को हटा दिया गया है। अब ये गांव केडीए सीमा में नहीं आएंगे। कानपुर सदर तहसील के 2, नर्वल के 18, बिल्हौर के 40, कानपुर देहात जिले में अकबरपुर के 11, मैथा के 13 और उन्नाव जिले के सदर तहसील के 28 गांव केडीए के दायरे में आएंगे। केडीए के सीमा विस्तार में 3 जिलों की 27 हजार 194 हेक्टेअर जमीन आएगी।
सावन के पहले मंगलवार पर करें ये विशेष उपाय, बन जाएंगे…
मेट्रो रूट पर बढ़ेगा एफएआर, एजेंसी की गई चिन्हित
मेट्रो कॉरिडोर के दोनों तरफ 500 मीटर के दायरे में बने आवासीय व व्यावसायिक भवनों की ऊंचाई लोग बढ़ा सकेंगे। इसके लिए फ्लोर एरिया रेशियो (एफएआर) भी बढ़ाया जा सकेगा। इसकी रिपोर्ट तैयार की जाएगी। ऐसे क्षेत्र को (टीओडी जोन) चिह्नित करने और ऊंचाई कितने मीटर बढ़ाई जाए, यह तय करके रुद्राभिषेक इंटरप्राइजेज प्राइवेट लिमिटेड को अधिकृत किया गया है।
डायबिटीज से लेकर पेट तक की कई समस्याएं दूर करता है बेलपत्र, जानें…
गाली दी…तो मार डाला, कुल्हाड़ी से उतारा मौत के घाट
प्लॉट के बगल में खाली जमीन खरीद सकेंगे
केडीए की योजनाओं में किसी भूखंड के किनारे खाली पड़ी कम एरिया की जमीन को अब बगल के ही आवंटी को केडीए बेच देगा। उस जमीन का रेट केडीए ही तय करेगा। अगर आवंटी वो जमीन नहीं खरीदेगा तो आवंटी का आवंटन भी निरस्त कर दिया जाएगा।
केडीए क्षेत्र में शामिल होंगे ये गांव
जिला- कानपुर शहर
सदर तहसील : हदौली, टीकर मघई।
नर्वल तहसील : अमौर, कुंदौली, चिरली, तारगांव नर्वल, तेलियावर, बेहटा गंभीरपुर, रसूलपुर जाजमऊ, राजेपुर, लक्ष्मणखेड़ा, साद. बड़ा गाव, कुशगरा, गहौली, नौगवा गौतम, पुरवामीर, सिकठिया, तिवारीपुर।
बिल्हौर तहसील : अमिलिहा, आलमपुर, इटरा, इंदलपुर जुगराज, उमरी, कुर्मी खंडा कला, गजेनपुर, गोगूमऊ, गोविंदेपुर, चककाजी अलिहा, चक गोविंदेपर, चक बेचा, चक हजरतपुर, चौधरीपुर, चौबेपुर कला, ताजपुर, तिघरा, दरियापुर बिठूर, दिलावपुर, टोसवा, देवपालपुर नाडूपुर, पचोर, पीरकपुर, पूरा गनू, विशनपुर, बूढ़नपुर, बैदानी, भवानीपुर, भिखारीपुर, मकरंदपुर शिवराजपुर, महाराजपुर, माली, राम गोपालपुर, रामपुर किशोर सिं, रूदापुर, सराय छीतम, हरदारापुर, हदयपुर मजरा गोगूमऊ।
जिला- कानपुर देहात
अकबरपुर तहसील : फतेहपुर रोशनाई, गोहनी, रायपुर कुकहट, लोधीपुर, शेरपुर तरौदा, किसरवल, चिरौरा, देवकली, पंजुवा, बिसायकपुर, मुबारकपुर लाटा।
मैथा तहसील : जगरपुर बिठूर, चक टोडरपुर, चक रतनपुर, टोडरपुर, ढिकिया, पिटरापुर, भाऊपुर, मलिकपुर, रास्तपुर, रंजीतपुर, शेखपुर, सिंहपुर देवनी, हदयपुर मजरा प्रतापुर ।
जिला- उन्नाव
सदर तहसील : अगेहरा, कटरी बराधना, कटरी मिर्जापुर, कटरी रामपुर, कटरा रोतापुर, रोतापुर, बसधना, बररौला, भटपुरवा, मिर्जापुर, रामपुर, लालपुर, सन्नी, सिलौली गढ़ी, हाजीपुर, अलुहापुर सरसा, आटा, कटरी अलुहापुर सरसा, कटरी पीपर खेड़ा, कटरी बदरका (तुर्किया)।