KDA Board Meeting : ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग बनाने पर मकान में एक अतिरिक्त मंजिल भी बनाया जा सकेगा। अब कानपुर मेट्रो (KANPUR METRO) के 500 मीटर दोनों तरफ मकानों का कॉमर्शियल प्रयोग किया जा सकेगा। अब मकानों का 30 प्रतिशत कॉमर्शियल उपयोग TOD जोन के तहत किया जा सकेगा। इसे 32 किमी. मेट्रो मार्ग पर लंबाई में लागू किया जा सकेगा। KDA NEWS
KDA सीमा में 84 गांव शामिल
केडीए की 139वीं बोर्ड बैठक में मंगलवार को फैसला लिया गया। इसके अलावा, केडीए की सीमा में कानपुर नगर व देहात के 84 गांव भी शामिल हैं। केडीए वीसी VISHAKH JI ने बताया कि रिंग रोड और कानपुर-लखनऊ एक्सप्रेसवे (Ring Road and Kanpur-Lucknow Expressway) के आसपास लैंडबैंक बनाने के लिए सर्वे शुरू किया गया है। सर्वे पूरा होने के बाद योजनाएं बनाई जाएंगी। योजनाओं के लिए डिमांड सर्वे भी केडीए द्वारा कराया जाएगा। KDA NEWS
KDA NEWS : 1 अरब 52 करोड़ में बिके केडीए के 405 प्लॉट
स्वाद के बेमिसाल भारतीय छप्पन भोग के 25 साल
पार्किंग बनाने पर बना सकेंगे एक्स्ट्रा फ्लोर
इसके बाद केडीए का क्षेत्रफल 1041 वर्ग किमी. से 1246.88 वर्ग किमी. बढ़ गया। कमिश्नर अमित गुप्ता की अध्यक्षता में हुई बोर्ड बैठक में निर्णय लिया गया कि ग्राउंड फ्लोर में पार्किंग बनाने पर मकान में एक अतिरिक्त मंजिल भी बनाया जा सकेगा। केडीए बोर्ड बैठक में चर्चा के बाद इसे पास कर दिया गया।
नक्शा स्वीकृत कराने में किए गए बदलाव
केडीए वीसी व डीएम विशाख जी (DM Vishakh ji) ने बताया कि नक्शा स्वीकृत कराने के लिए किए गए आवेदन में किसी भी प्रकार के डॉक्यूमेंट की मांग को 15 दिन में पूरा करना होगा। यह नहीं करने पर आवेदन स्वत: निरस्त कर दिया जाएगा।
इसके अलावा, मानचित्र स्वीकृति के बाद 30 दिन की अवधि डिमांड शुल्क के लिए दी गई है। तय समय पर शुल्क न जमा करने पर नक्शा निरस्त कर दिया जाएगा।
SGPGI के ऑपरेशन थियेटर में वेंटिलेटर फटा
लोकसभा के 33 सांसद और राज्यसभा के 34 मेंबर्स सस्पेंड
सभी प्रकार के भवनों में पार्किंग फ्लोर 2.7 मीटर ऊंचाई का बना सकेंगे। इसके बाद घर में अतिरिक्त फ्लोर बनाया जा सकेगा। इसकी ऊंचाई कम से कम 12.50 मीटर से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभी तक 3 फ्लोर में 10 मीटर ऊंचाई नक्शे के तहत मान्य थी।
नए साल से शुरू होगा भू-अधिग्रहण
बोर्ड बैठक ने निर्णय लिया कि नव वर्ष से बिनगवां आवासीय योजना और न्यू कानपुर सिटी में जमीन अधिग्रहण शुरू किया जाएगा। इसके लिए केडीए ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। जो काश्तकार अपनी भूमि का बैनामा पहले देना चाहता है, उसकी भूमि को 4 गुना सर्किल रेट पर अधिग्रहित किया जाएगा।
शासन को अधिग्रहण का प्रस्ताव भेजा गया है। सोसाइटी इंपैक्ट असेस्मेंट (SIA) के अनुमोदन के बाद अधिग्रहण शुरू होगा। बोर्ड बैठक में केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य व केडीए बोर्ड मेंबर के रूप में पार्षद भी मौजूद रहे। KDA Board Meeting
भारत में कोरोना से एक दिन में 5 की मौत
PM MODI ने ‘सूरत डायमंड बोर्स’ का उद्घाटन किया
केडीए सीमा में ये 84 गांव शामिल किए गए
कानपुर सदर तहसील के 2 गांव- हदौली, टीकर मघई।
नर्वल तहसील के 18 गांव- अमौर, कुंदौली, चिरली, तारगांव नर्वल, तेलियावर, बेहटा गंभीरपुर, रसूलपुर जाजमऊ, राजेपुर, लक्ष्मणखेड़ा, साढ़, बड़ा गाव, कुशगरा, गहौली, नौगवा गौतम, पुरवामीर, सिकठिया, तिवारीपुर।
बिल्हौर तहसील के 40 गांव- अमिलिहा, आलमपुर, इटरा, इंदलपुर जुगराज, उमरी, कुर्मी खंडा कला, गजेनपुर, गोगूमऊ, गोविंदेपुर, चककाजी अलिहा, चक गोविंदेपर, चक बेचा, चक हजरतपुर, चौधरीपुर, चौबेपुर कला, ताजपुर, तिघरा, दरियापुर बिठूर, दिलावपुर, टोसवा, देवपालपुर नाडूपुर, पचोर, पीरकपुर, पूरा गनू, विशनपुर, बूढ़नपुर, बैदानी, भवानीपुर, भिखारीपुर, मकरंदपुर शिवराजपुर, महाराजपुर, माली, रामगोपालपुर, रामपुर किशोर सिं, रूदापुर, सराय छीतम, हरदारापुर, ह्दयपुर मजरा गोगूमऊ।
कानपुर देहात अकबरपुर तहसील के 11 गांव- फतेहपुर रोशनाई, गोहनी, रायपुर कुकहट, लोधीपुर, शेरपुर तरौदा, किसरवल, चिरौरा, देवकली, पंजुवा, , बिसायकपुर, मुबारकपुर लाटा।
कानपुर देहात के मैथा तहसील के 13 गांव- जगरपुर बिठूर, चक टोडरपुर, चक रतनपुर, टोडरपुर, ढिकिया,पिटरापुर, भाऊपुर, मलिकपुर, रास्तपुर, रंजीतपुर, शेखपुर, सिंहपुर देवनी, ह्दयपुर, मजरा प्रतापुर।