KDA BOARD MEETING : कानपुर विकास प्राधिकरण (KDA) की 140वीं बोर्ड बैठक मंडलायुक्त अमित गुप्ता (Divisional Commissioner Amit Gupta) की अध्यक्षता में KDA परिसर में आयोजित की गई।
कानपुर में हीटवेव का रेड अलर्ट, अभी गर्मी से नहीं मिलेगी राहत
बोर्ड बैठक में 13.74 अरब का बजट स्वीकृत किया गया है। गंगा में फ्लोटिंग रेस्टोरेंट के लिए 4 करोड़ रुपए प्रस्तावित किए गए हैं। बैठक में KDA VC दन सिंह गब्र्याल ने सख्त निर्देश दिए कि अवैध निर्माण जो सील किए गए हैं और सील तोड़कर निर्माण किया जा रहा है। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। अगर इसमें अधिकारियों और कर्मचारियों की संलिप्तता पाई जाएगी तो उनके खिलाफ भी कार्रवाई होगी।
CM YOGI IN ACTION : सीयूजी फोन अधिकारी स्वयं रिसीव करें
जमीन में किया लेखपाल ने ‘खेला’, एसडीएम सदर ने कर दिया निलंबित
शताब्दी नगर, महावीर नगर और जवाहरपुरम विस्तार योजना के ले-आउट में संसोधन किया गया है। इसमें 150 प्लॉट लोग खरीद सकेंगे। चालू वित्तीय वर्ष के 1374.86 करोड़ के मूल बजट में केडीए ने निर्माण एवं विकास कार्यों के लिए 248.80 करोड़, विद्युत एवं यांत्रिक कार्यों के लिए 73.50 करोड़, निर्माण के लिए 234.55 करोड़ और जमीन अधिग्रहण के लिए 300 करोड रुपये का प्रावधान किया है। बैठक में DM राकेश सिंह, नगर आयुक्त मौजूद रहे।
पांचवी मंजिल से गिरकर महिला डॉक्टर की मौत
यूपी-बिहार समेत किस राज्य में कब आ रहा मानसून?
फ्लैट के रेट किए गए फ्रीज
सिग्नेचर ग्रींस योजना के फ्लैटों के दाम में 7 से 8 प्रतिशत की बढ़ोतरी कर दी गई है। जबकि अन्य 13 आवासीय योजनाओं में खाली पड़े करीब 7000 फ्लैटों के दाम यथावत रहेंगे। इन योजनाओं में ईडब्ल्यूएस फ्लैट की कीमत का 25 प्रतिशत जमा करने पर कब्जा और उससे बड़े सभी फ्लैट का कब्जा 50 परसेंट धन जमा करने पर केडीए से कब्जा ले सकेंगे। न्यू कानपुर सिटी में जमीन अधिग्रहण के लिए ढाई सौ करोड़ रुपये का प्रावधान किया गया है। अब इस योजना के लिए 550 करोड् रुपये से जमीन खरीदी जा सकेगी।
बोट क्लब में फ्लोटिंग रेस्टोरेन्ट एवं क्रूज की स्थापना
गंगा बैराज स्थित कानपुर बोट क्लब सिंचाई विभाग द्वारा निर्मित किया गया है। बोट क्लब कानपुर के लिये विशेष आकर्षण का केन्द्र बनता जा रहा है तथा बोट क्लब परिसर में फ्लोटिंग रेस्टोरेन्ट के निर्माण से लोगों का आवागमन बढ़ेगा तथा कानपुर को पर्यटन की दृष्टि से एक अतिरिक्त भ्रमण केन्द्र मिलेगा। उक्त के दृष्टिगत कानपुर बोट क्लब में फ्लोटिंग रेस्टोरेन्ट के स्थापना के कार्य को अवस्थापना निधि से कराये जाने में लगभग 4 करोड़ रुपए प्रस्तावित है। उक्त सम्बन्धी प्रस्तुत प्रस्ताव को बोर्ड द्वारा सहर्ष स्वीकृति प्रदान की गयी।
मास्टर प्लान-2031 पर लगी मुहर, शासन को जाएगा
केडीए बोर्ड बैठक में मास्टर प्लान-2031 को स्वीकृत कर दिया गया है। अब इसको शासन में भेजा जाएगा। मास्टर प्लान के तहत 386 गांव शामिल होंगे, जिसमें कुल 58078 हेक्टेयर जमीन समाहित होगी।
गंगा में बनेंगे दो रिवर फ्रंट
कानपुर (KANPUR) में अब दो गंगा रिवर फ्रंट बनेंगे। अटल घाट के पीछे प्रस्तावित रिवर फ्रंट का विस्तार किया गया है। 100 मीटर दायरा बढ़ाया जाएगा। वहीं दूसरा रिवर फ्रंट अब चकेरी एयरपोर्ट के पास बनाया जाएगा। इसके लिए सिंचाई विभाग जमीन चिन्हित करेगा। AIRPORT के पास प्रस्तावित गंगा में प्रस्तावित रिवर फ्रंट पहले शुक्लागंज में प्रस्तावित किया गया था।