ANURAG DWIVEDI
फर्जी रजिस्ट्री मामले में बुधवार को केडीए (KDA) ने बडी कार्रवाई की है। केडीए की प्रवर्तन टीम ने दिव्यांशी गार्डन पर बुलडोजर चला दिया है। सुबह पहुंची टीम को देखते ही आसपास में सनसनी फैल गई। पुलिस फोर्स के साथ पहुंची टीम ने सबसे पहले वहां मौजूद लोगों को हटाया। बताया जा रहा है कि यह गेस्ट हाउस प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के खास प्रसपा नेता विनोद प्रजापति का है। काफी सालों से यहां गेस्ट हाउस चल रहा है। राजनीतिक पार्टियों में रसूख रखने के चलते अब तक विनोद प्रजापति के इस गेस्ट हाउस पर कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। केडीए ओएसडी (KDA OSD) सत शुक्ला ने बताया कि अवैध बिल्डरों पर लगातार केडीए कार्रवाई करेगी। किसी को बक्शा नहीं जाएगा। KDA Took Big Action
नहीं आएंगे बॉलीवुड स्टार, ओपनिंग सेरेमनी के ब्रॉडकास्ट का नहीं मिला समय
पितरों के नाराज होने के ये हैं संकेत, जान लें…
शारदीय नवरात्रि के पहले दिन बना रहा अद्भुत संयोग, जान लें महत्व
बर्रा बाईपास चौराहा के पास दिव्यांशी गार्डन (Divyanshi Garden) गेस्ट हाउस का निर्माण किया था। गेस्ट हाउस पर बुलडोजर चलाकर अवैध निर्माण तोड़ा जा रहा है। भारी पुलिस फोर्स मौजूद है। ओएसडी सत शुक्ला ने बताया कि 2009 में केडीए की जमीन पर अवैध निर्माण कर गेस्ट हाउस का निर्माण किया गया था। इसका नक्शा भी पास नहीं था। अवैध तरीके से इसकी रजिस्ट्री कराई गई थी। निर्माण गिराने से पहले कानूनी प्रक्रिया का पूरा पालन किया गया है।