RAHUL PANDEY
गेटिंग और सेटिंग का गेम केडीए में बंद हो गया है। मानक के बगैर तन रही इमारतों को अब सील करने की कार्रवाई की जाएगी। केडीए वीसी विशाख जी (KDA VC Vishakh ji) ने इन इमारतों पर कार्रवाई के सख्त आदेश दे रखे हैं।
गुरु सिंह सभा के अध्यक्ष हरविंदर सिंह लार्ड के निर्माणाधीन मकान से गिरकर ठेकेदार के बेटे की मौत के बाद केडीए एक्शन मोड में आ गया है। डीएम व केडीए वीसी विशाख जी (KDA VC Vishakh ji) के निर्देश पर केडीए के प्रवर्तन टीम ने मंगलवार को पहुंचकर निर्माणाधीन बिल्डिंग को सील कर दिया है। केडीए ओएसडी सत शुक्ला के मुताबिक 266 वर्ग मीटर जमीन में निमार्णाधीन बिल्डिंग का नक्शा पास है। लेकिन नक्शे के विपरित पांचवें फ्लोर पर सेटबैक छोड़े बिना ही निर्माण किया जा रहा था। निर्माणाधीन बिल्डिंग को लेकर केडीए ने 14 जून 2022 को नोटिस दिया था। इसके बाद भी अवैध निर्माण किया गया।
क्यों अधूरी रह गई थी भगवान की मूर्तियां?, जानिए कथा
नाराज बल्लेबाज ने बाॅलर को पीटा, मौत
RATH YATRA में शामिल होने का पुण्य 100 यज्ञों के समान
इस प्रकार है पूरा मामला
ठेकेदार की मौत को लेकर माना जा रहा था कि नक्शे के विपरीत बनी इमारत में अधिक ऊंचाई से गिरना ही हादसे की बड़ी वजह बना। रंजीत नगर में हरविंदर सिंह लार्ड के निर्माणाधीन मकान में इन दिनों फिनिशिंग का काम चल रहा है। उनके मुताबिक फिनिशिंग का ठेका उन्होंने सिद्धार्थनगर के पटना बिशनपुर निवासी हरीश यादव को दिया था। सोमवार की दोपहर करीब 12 बजे हरीश का बेटा 22 वर्षीय सचिन यादव घुड़िया लगाकर काम कर रहा था। बताया जा रहा है कि 5वीं मंजिल पर वह काम कर रहा था और पैर फिसलने की वजह से नीचे आ गिरा। ऊंचाई से गिरने की वजह से सिर फट गया। उसे तत्काल गुरु तेग बहादुर हास्पिटल नारायण पुरवा में भर्ती कराया गया था। अस्पताल पहुंचने के कुछ देर बाद ही उसकी मौत हो गई थी। थानाध्यक्ष नजीराबाद कौशलेंद्र प्रताप सिंह के मुताबिक कार्रवाई की जा रही है।
नगर निगम के अधिकारियों पर लाखों की घूस मांगे जाने की शिकायत
घर में लगा है WIFI तो भूलकर भी न करें ये काम