RAHUL PANDEY
KDA VICE PRESIDENT VISHAKH JI : डीएम विशाख जी को जब से KDA VICE PRESIDENT का अतिरिक्त प्रभार मिला है तब से विभाग में हडकंप है। जमीनों पर कब्जे, गलत नक्शा पास कराए माफियों पर लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है।
विभाग के अफसरों की नींद भी उडी हुई है। अब केडीए (KDA) ने एनआरआई सिटी और सिंहपुर कछार के पहले पास किए गए व्यावसायिक और ग्रुप हाउसिंग के नक्शे रद्द कर दिए हैं। एनआरआई सिटी में ग्रीनबेल्ट पर ग्रुप हाउसिंग और सिंहपुर कछार में शैक्षिक जमीन पर व्यावसायिक नक्शे पास किए गए थे। केडीए सचिव शत्रोहन वैश्य (KDA Secretary Shatrohan Vaishya) ने बताया कि एनआरआई सिटी का ग्रीन बेल्ट में स्वीकृत हुआ ग्रुप हाउसिंग और सिंहपुर कछार की शैक्षिक जमीन पर स्वीकृत हुआ व्यावसायिक नक्शा निरस्त कर दिया गया है। जांच में पता चला कि ये दोनों नक्शे नियमों के विपरीत स्वीकृत किए गए थे।
BIG ACTION BY KDA VICE PRESIDENT VISAKH JI
नियमानुसार ग्रीनबेल्ट (Green belt) में स्थायी निर्माण और शैक्षिक जमीन पर व्यावसायिक इस्तेमाल नहीं हो सकता है। अमर उजाला ने इस मामले का पहले ही खुलासा कर दिया था। केडीए ने एनआरआई सिटी (राजस्व ग्राम कटरी खेड़ा) में 12496 वर्गमीटर जमीन पर बीती 18 मार्च को विनायकश्री रियल एस्टेट का ग्रुप हाउसिंग का नक्शा पास किया था।
डीएम विशाख जी सख्त, बगैर एनओसी भूजल दोहन करने वालों पर होगी कडी कार्रवाई
इसी तरह रॉयल पॉम इंफ्रास्ट्रक्चर प्राइवेट लिमिटेड का सिंहपुर कछार (मैनावती मार्ग) में 25000 वर्गमीटर शैक्षिक जमीन पर व्यावसायिक नक्शा 1 फरवरी को पास किया गया था। अप्रैल में शासन से शिकायत होने पर तत्कालीन कमिश्नर डॉ. राजशेखर को जांच के आदेश दिए गए थे।
सचिव को जांच की जिम्मेदारी सौंपी थी (KDA VICE PRESIDENT VISHAKH JI)
केडीए उपाध्यक्ष विशाख जी (KDA VICE PRESIDENT VISHAKH JI) ने सचिव शत्रोहन वैश्य को जांच सौंपी थी। इस दौरान नियोजन विभाग से भी जांच कराई गई। नियोजन विभाग की आख्या के अनुसार एनआरआई सिटी की जिस जमीन पर ग्रुप हाउसिंग का नक्शा पास किया गया है।
केडीए ने पहले आपत्ति भी लगाई थी(KDA VICE PRESIDENT VISHAKH JI)
वह जमीन महायोजना-2021 के अनुसार ग्रीनबेल्ट में ही है और मौजूदा समय में यही महायोजना प्रभावी है। रॉयल पॉम इंफ्रास्ट्रक्चर के सिंहपुर कछार (मैनावती मार्ग) में 25000 वर्गमीटर शैक्षिक जमीन पर व्यावसायिक नक्शा स्वीकृत करने से पहले उस पर केडीए ने आपत्ति भी लगाई थी।
जमीन का भूउपयोग शैक्षिक माना था(KDA VICE PRESIDENT VISHAKH JI)
नक्शे के ऑनलाइन आवेदन पर आपत्ति लगाते हुए तब कहा गया था कि शासन ने 1996 के गजट नोटिफिकेशन से इस जमीन का भूउपयोग शैक्षिक करा लिया है। केडीए बोर्ड ने भी इसका भूउपयोग शैक्षिक माना था। लेकिन इसके बाद में 1 फरवरी को इसी जमीन पर व्यावसायिक नक्शे को स्वीकृति दे दी गई।
इन अधिकारियों ने स्वीकृत किया था ग्रीनबेल्ट में ग्रुप हाउसिंग नक्शा(KDA VICE PRESIDENT VISHAKH JI)
अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, नगर नियोजक अजय कुमार सिंह, नगर नियोजक का काम देख रहे अधिशासी अभियंता आरके पांडेय, सहायक अभियंता एसपी जायसवाल, अवर अभियंता रामाशीष शर्मा और जेई सुरेश कुमार पांडेय ने एनआरआई सिटी के नक्शे का परीक्षण किया था और केडीए के तत्कालीन उपाध्यक्ष अरविंद सिंह ने इसे स्वीकृत किया था।
इन्होंने पास किया था शैक्षिक जमीन पर व्यवसायिक नक्शा(KDA VICE PRESIDENT VISHAKH JI)
इन नक्शे का परीक्षण अपर सचिव डॉ. गुडाकेश शर्मा, नगर नियोजक अजय कुमार सिंह, सहायक अभियंता एसपी जायसवाल और अवर अभियंता रामाशीष शर्मा ने किया था और इसे तत्कालीन केडीए वीसी अरविंद सिंह ने स्वीकृत किया था।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
5.5 करोड़ रुपए की जमीन खाली कराई(KDA VICE PRESIDENT VISHAKH JI)
केडीए ने बूढ़पुर मछरिया में बुलडोजर चलाकर करीब 5.5 करोड़ रुपए की जमीन खाली कराई। इस जमीन पर भूमाफिया मनोज यादव का कब्जा होने की बात कही जा रही है। जोन-चार के अधिशासी अभियंता आरके पांडे ने बताया कि बूढ़पुर मछरिया में विकास प्राधिकरण के 44 EWS प्लॉट में मनोज यादव द्वारा कई वर्षों से कब्जा कर रखा था। अधिशासी अभियंता आर के पांडेय के अगुवाई में संबंधित थाना पुलिस के सहयोग से मुक्त कराया गया। इसकी अनुमानित कीमत लगभग 5.5 करोड़ रुपए है। मौके पर कुछ लोगों ने विरोध किया लेकिन सुरक्षा बलों ने सभी को हटा दिया। भारी सुरक्षा बलों के बीच अवैध अतिक्रमण को केडीए ने ढहा दिया। इस अभियान में लगभग 1800 वर्ग मीटर भूमि कब्जे से खाली कराई गई।(KDA VICE PRESIDENT VISHAKH JI)
ग्रीनपार्क, होटलों, अस्पतालों, स्कूलों, कारखानों में भू जल एनओसी नहीं
भू जल चोरी रोकने में विभाग नाकाम