उम्र बढ़ने के साथ-साथ हमारी आंखों की मसल्स की टोन और क्सिबिलिटी कम होने लगती है। पहले जहां दूर तक साफ दिखता था तो वहीं अब पास का नहीं दिखता। इस समस्या पर रोक लगाने के लिए आप योग और एक्सरसाइज (exercises) कर सकते हैं। अगर आपके आंखों की रोशनी एकदम सही है, तो उसे फिट रखने के लिए या आंखों की रोशनी कम हुई है, तो उसमें सुधार लाने के लिए कुछ आई एक्सरसाइज़ (exercises) करनी चाहिए।
#HIGHCOURT : हम नरक में जी रहे हैं, हम बेबस हैं कब है साल 2021 का पहला सूर्य ग्रहण? जानें… कब है अपरा एकादशी? जानें तिथि, मुहूर्त, एवं महत्व #UPBREAKING : 55 जिलों की जनता को कोरोना कर्फ्यू से राहत, देखें लिस्ट में आपका शहर है कि नहीं वैक्सीन कार्ड दिखाने पर ही मिलेगी शराब और बियर
फोकस ऑन वन प्वॉइंट
एक जगह पर स्थिर बैठकर कुछ दूरी के किसी एक प्वॉइंट पर फोकस करना। अपना दाहिना हाथ आगे बढ़ाएं और अपने अंगूठे को फोकल प्वॉइंट (जहां आपको देखना है) के नीचे रखें। इसके बाद अपने ध्यान को अंगूठे की नोक से उस प्वॉइंट पर धीरे से शिफ्ट करें। इस प्रैक्टिस से आंखों में मौजूद सिलीएरी बॉडी को ट्रेंड करने में मदद मिलती है, जो आंखों के लेंस को एडजस्ट करने में महत्वपूर्ण जिम्मेदारी निभाते हैं।
पलकें झपकाएं
आराम से बैठें और जल्दी से आंखों को 10-15 बार झपकाएं। आपनी आंखें बंद करें और 20 सेकेंड के लिए आराम करें। यह ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करता है। इस एक्सराइज(exercises) को करीब 5 बार करें। यह आपकी आंखों को आराम देने का एक शानदार तरीका है। और आपकी आंखों को लाइट से ब्रेक देता है।
#HIGHCOURT : संदेह नहीं ले सकता ठोस साक्ष्य का स्थान #UTTARPRADESH : कैबिनेट मंत्री सतीश महाना के बिना मास्क लगाए मीटिंग पर सियासत #KANPURNEWS : हैलेट में ब्लैक फंगस के तीन मरीज़ों को इलाज के बाद किया गया डिस्चार्ज
आंखों को बड़ा करें
इसे करने के लिए अपनी आंखों को 5 सेकेंड के लिए कसकर बंद करें और फिर उन्हें बड़ा करके खोलें। यह एक्सरसाइज पलक की मसल्स को मजबूत बनाती है ब्लड सर्कुलेशन में सुधार करती है। इस एक्सरसाइज को लगभग 10 बार दोहराएं।
इनफिनिटी सिंबल
इसे करने के लिए आराम से एक चेयर पर बैठें। अपने दाहिने अंगूठे को अपने चेहरे से लगभग 10 इंच की दूरी पर रखें। अपने हाथ को रोककर रखें और। अंगूठे पर फोकस करें। आंखों को अपनी दिशा यानी अंगूठे। को रखते हुए इनफिनिटी सिंबल बनाने की कोशिश करें।
रूमेटाइड अर्थराइटिस : लाइफस्टाइल और डाइट में बदलावों से मुमकिन है बचाव
#IMA ने बाबा रामदेव पर 1 हजार करोड़ रुपए का मानहानि का भेजा नोटिस
#KANPUR : लॉकडाउन में खा गए लाखों का नकली गुटका, क्राइम ब्राच ने चार को दबोचा