Advertisements
मां दुर्गा की उपासना कर शक्ति प्राप्त की जाती है. मां दुर्गा का पूजन, दुर्गा सप्तशती का पाठ, व्रत करके आप भी मां भगवती से विशेष आशीर्वाद प्राप्त कर सकते हैं. मां दुर्गा को प्रसन्न करने के लिए क्या करें और क्या ना करें, जानिए…
क्या ना करें
- दुर्गा मां का मंत्र जाप करते समय शरीर को हिलाएं नहीं, गा गा कर मंत्र जाप ना करें.
- मन और विचारों में पवित्रता बनाए रखें.
- नवरात्र में अपनी मां और मां की उम्र की महिलाओं का अपमान ना करें, उनका आशीर्वाद प्राप्त करें.
- छल,कपट प्रपंच और अपशब्दों का प्रयोग ना करें.
- ब्रह्मचर्य का पालन करें, गलत लोगों की संगति ना करें.
क्या करें
-
मां दुर्गा के 108 नामों का जाप करें.
-
अपने घर में अखण्ड ज्योति अवश्य जलाएं.
-
सुबह, शाम दोनों समय मां दुर्गा की पूजा करें. पूजा शुरू करने से पहले गणेश जी का ध्यान अवश्य करें.
-
मंत्र जाप या पूजा के तुरंत बाद भोजन ना करें.
-
12 साल के कम उम्र की कन्याओं को प्रतिदिन फल, पेटा का प्रसाद दें.
Loading...