Kesari Veer Teaser: सुनील शेट्टी, सूरज पंचोली (Sooraj Pancholi) और विवेक ओबेरॉय की मच अवेटेड बायोपिक केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ ऐतिहासिक ड्रामा के लिए तैयार हो जाइए। टीजर रिलीज हो चुका है। Kesari Veer Teaser
First Blockbuster of 2025: 250 करोड़ का कलेक्शन
फिल्म निर्माताओं ने आधिकारिक तौर पर इसका टीजर जारी कर दिया है, जिसमें फिल्म की कहानी काफी दिलचस्प लग रही है। इसके कुछ सीन्स ऐसे हैं जिन्हें देखकर आपकी आंखे खुली की खुली रह जाएंगी।
मेकर्स ने शेयर किया फिल्म का टीजर
पैनोरमा स्टूडियोज ने सोशल मीडिया पर टीजर शेयर करते हुए लिखा, “#केसरीवीर – धरम, आस्था, और #सोमनाथ की पवित्र भूमि की रक्षा का संग्राम #हरहरमहादेव, LegendsOfSomnath #UnsungWarriors। 14 मार्च, 2025 को दुनिया भर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी।”
Nilavuku Enmel Ennadi Kobam Trailer
14 फरवरी को OTT पर रिलीज हो रहीं ये मजेदार फिल्में
क्या है फिल्म की कहानी?
फिल्म की कहानी हमीरजी गोहिल नाम के एक बहादुर योद्धा की है, जो पवित्र सोमनाथ मंदिर की रक्षा और हिंदू आस्था की रक्षा के लिए तुगलक साम्राज्य की ताकत के खिलाफ खड़े थे। महान संघर्ष के समय पर आधारित, यह फिल्म निश्चित रूप से एक महान व्यक्ति की वीरता, बलिदान और दृढ़ संकल्प की कहानी को स्क्रीन पर दिखाएगी। इन्होंने भारत के इतिहास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। फिल्म की कहानी कनु चौहान ने लिखा है,जबकि इसका निर्देशन प्रिंस धीमान ने किया है। इस फिल्म से अकांक्षा शर्मा डेब्यू कर रही हैं।
सूरज पंचोली का किरदार
फिल्म में हमीरजी गोहिल का किरदार सूरज पंचोली ने निभाया है। विवेक ओबेरॉय ने विलेन जफर खान की भूमिका निभाई है, जबकि सुनील शेट्टी वेगदा के किरदार में सूरज पंचोली के साथ धर्म की रक्षा के लिए लड़ाई लड़ते हुए दिखाई देंगे।
कब रिलीज होगी फिल्म?
केसरी वीर: लीजेंड ऑफ सोमनाथ 14 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। अन्य कलाकारों की बात करें तो फिल्म में अरुणा ईरानी, बरखा बिष्ट, किरण कुमार, भव्या गांधी और मीनाक्षी चुग ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। सूरज पंचोली लगभग चार साल बाद बड़े पर्दे पर वापसी करेंगे।