Kharmas 2024: खरमास (Kharmas) की अवधि में किसी भी प्रकार के शुभ कार्य जैसे – शादी, सगाई, मुंडन, गृह प्रवेश और नया व्यवसाय आदि कार्य करने से बचना चाहिए। Kharmas 2024
Vivah Muhurat 2025: जाने, विवाह के शुभ मुहूर्त
यह कुल एक माह तक चलता है। धार्मिक मान्यताओं के अनुसार, इस दौरान (Kharmas 2024) भगवान सूर्य की उपासना का विधान है। ऐसे में इस समय भगवान सूर्य को जल अवश्य चढ़ाएं और उनके वैदिक मंत्रों का जाप करें, तो आइए इसकी सही डेट जानते हैं।
मां लक्ष्मी के दर्शन करने से दूर होती है आर्थिक तंगी
जानिए, कब मनाई जाएगी काल भैरव जयंती, तिथि और शुभ मुहूर्त
कब शुरू और खत्म होगा खरमास 2024?
हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल सूर्य देव धनु राशि में 15 दिसंबर दिन रविवार को रात्रि 10 बजकर 19 मिनट पर गोचर करेंगे। इस अवधि पर धनु संक्रांति होगी। पंचांग को देखते हुए इस साल खरमास 15 दिसंबर से शुरू होगा। वहीं, साल 2025 में सूर्य देव मकर राशि में 14 जनवरी मंगलवार को प्रवेश करेंगे और इसी दिन खरमास का समापन होगा।
भगवान सूर्य को अर्घ्य देने की सही विधि
ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान-ध्यान करें।
हमेशा उगते सूर्य को अर्घ्य देने की कोशिश करें।
जल में रोली, अक्षत, गुड़ व लाल फूल डालकर अर्घ्य दें।
फिर भगवान सूर्य को प्रणाम करें और उनके वैदिक मंत्रों का जाप करें।
सूर्य चालीसा का पाठ करें।
फिर धूप, दीप और कपूर से सूर्य देव की आरती करें।
सूर्य देव को फल, मिठाई, घर पर बने प्रसाद आदि का भोग लगाएं।
पूजा में हुई गलतियों के लिए माफी मांगे।
जल चढ़ाने के दौरान सिर से लोटा नीचें रखें।
जल चढ़ाते समय लाल वस्त्र धारण करें।
इस दिन मनाई जाएगी विवाह पंचमी, तारीख और मुहूर्त
Utpanna Ekadashi 2024: विवाह में आ रही बाधा होगी दूर
भगवान सूर्य अर्घ्य मंत्र
ॐ ह्रीं घृणिः सूर्य आदित्यः क्लीं ॐ।।
ॐ आदित्याय विदमहे दिवाकराय धीमहि तन्न: सूर्य: प्रचोदयात।।
ॐ ह्रीं ह्रीं सूर्याय सहस्रकिरणराय मनोवांछित फलम् देहि देहि स्वाहा।।
ॐ ऐहि सूर्य सहस्त्रांशों तेजो राशे जगत्पते, अनुकंपयेमां भक्त्या, गृहाणार्घय दिवाकर।।
कब मनाई जाएगी अमावस्या? डेट और मुहूर्त
इस गुफा में पांडवों ने की थी अज्ञातवास में पूजा
जानें, सपने में शारीरिक संबंध बनाने का क्या है संकेत
जानें, सपने में पानी देखना कब माना जाता है शुभ और अशुभ