Kim Sae Rons Death: साउथ कोरिया की पॉपुलर एक्ट्रेस किम से रोन (Kim Sae Ron Death की मौत हो गई हैं। 24 साल की उम्र में एक्ट्रेस के निधन की जानकारी सामने आने के बाद हर कोई हैरान है। 16 फरवरी को एक्ट्रेस अपने घर पर मृत पाई गईं। उनकी मौत के कारण की जांच अभी चल रही है।Kim Sae Ron Death
‘छावा’ बनकर छाए, विक्की कौशल के करियर की बेस्ट फिल्म!
पुलिस की ओर से जारी की गई जानकारी के मुताबिक…
किम से रोन का शव उनके सियोल के सोंगडोंग-गु स्थित घर में मिला। एक्ट्रेस के किसी परिचित ने दोपहर 4:50 बजे इमरजेंसी सर्विस को जानकारी दी, जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस की शुरुआती जांच में किसी तरह की साजिश का खुलासा नहीं हुआ है। बताया जा रहा है कि मामले में पुलिस को किसी आपराधिक गतिविधि की आशंका भी नहीं है। हालांकि, मौत के कारणों का खुलासा फिलहाल नहीं हुआ है।
पुलिस ने बयान में क्या कहा?
चोसुन बिज की रिपोर्ट के मुताबिक, पुलिस अधिकारी ने बयान जारी किया है। इसमें कहा गया है कि ‘किम की मौत में अभी तक किसी बाहरी हमले या आपराधिक गतिविधि के संकेत नहीं मिले हैं, लेकिन मौत के कारणों की जांच जारी है।’
Kesari Veer Teaser: शेयर किया फिल्म का टीजर
First Blockbuster of 2025: 250 करोड़ का कलेक्शन
पॉपुलर ड्रामा
किम के फैंस जानते हैं कि वह कई पॉपुलर के ड्रामा (Kim Sae Ron Popular Drama) में नजर आ चुकी हैं। किम से रोन को ‘ब्लडहाउंड्स’, ‘लेवरेज’, ‘मिरर ऑफ द विच’, ‘टू बी कंटीन्यूड’ और ‘हाई स्कूल- लव ऑन’ जैसे शो के लिए जानी जाती थीं। इस तरह के तमाम शोज में उनके किरदारों को काफी पसंद किया गया। एक्ट्रेस के अचानक हुए निधन से फिल्म उनके अचानक निधन से फैंस को बड़ा झटका लगा है।