kisi ka bhai kisi ki jaan review : सलमान खान की इस साल की सबसे बड़ी फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ 21 अप्रैल 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। ‘किसी का भाई किसी की जान’ (kisi ka bhai kisi ki jaan) में सलमान (Salman Khan) के एंट्री सीन पर जमकर बजी सीटी. सलमान खान (Salman Khan) की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ (kisi ka bhai kisi ki jaan) को ट्वीटर पर फैंस का शानदार रिस्पॉन्स मिला है. फिल्म में सलमान खान Salman Khan की धमाकेदार एंट्री पर जमकर तालिया बजी हैं. वहीं फैंस इसे सीटीमार एंट्री बता रहे हैं.
KisiKaBhaiKisiKiJaanReview
सलमान की फिल्म ईद से बस एक दिन पहले रिलीज हुई है और इसे लेकर महीनों से चर्चा चल रही है। ट्विटर Twitter पर सुबह से ही फिल्म के कई स्क्रीनशॉट वायरल हो रहे हैं। लोग थिएटर से ही अपडेट दे रहे हैं। फिल्म को लेकर क्रेज इतना ज्यादा है कि क्या कहें। भाईजान के फैंस को तो फिल्म बहुत पसंद आई है। आइए देखते हैं ट्विटर पर बाकी लोगों की इस पर क्या राय है।KisiKaBhaiKisiKiJaanReview
ट्विटर (Twitter) पर फैंस ने तारीफों के पुल बांधने शुरू कर दिए हैं। लेकिन फिल्म के फर्स्ट हाफ को लेकर चर्चा हो रही है और इंटरवल के पार्ट को ज्यादातर लोग खराब बता रहे हैं।KisiKaBhaiKisiKiJaanReview
‘किसी का भाई किसी की जान’ क्यों खास?
फरहाद सामजी (farhad samji) की निर्देशित इस फिल्म में वेंकटेश, भूमिका चावला, जगपति बाबू, विजेंदर सिंह, शहनाज गिल, राघव जुयाल, पलक तिवारी, जस्सी गिल, सिद्धार्थ निगम और बाकी के कलाकार भी हैं। KKBKKJ दो कारणों से खास है- पहला यह है कि यह सलमान की बड़े पर्दे पर साढ़े 3 साल बाद कोई फिल्म है। और दूसरा यह कि 4 साल बाद उनकी ईद पर भी वापसी है।KisiKaBhaiKisiKiJaanReview
कर्मियों से अभद्रता करने पर नगर निगम के केयर टेकर सुनील निगम बर्खास्त
वेट बल्ब टेंपरेचर की चपेट में कानपुर, जाने
चुनाव प्रचार के खर्च की रेट लिस्ट जारी
RAJASEKHAR ORDERED : रांग साइड वाहन चलाने पर लाइसेंस होगा निरस्त