एक्ट्रेस को एक फिल्म करने के लिए कितनी फीस मिलती है…
बॉलीवुड में एक्ट्रेस की फीस को लेकर हमेशा चर्चा रहती है और एक्ट्रेस को शिकायत भी रहती है कि उन्हें एक्टर्स की तुलना में कम फीस मिलती है।
हाल ही में तापसी पन्नू ने भी इस बात को उठाया और कहा कि अभिनेत्रियों को एक्टर्स की तुलना में आधे या चौथाई फीस मिलती है।
कंगना रनौत
बॉलीवुड में महिलाओं के कार्य को लेकर सबसे ज्यादा आवाज उठाने वाली एक्ट्रेस कंगना रनौत के जयाललिता की बायोपिक थलाइवी के लिए 24 करोड़ रुपये मिल रहे हैं। खबरों के मुताबिक उन्हें तमिल और हिंदी भाषा के लिए ये पैसे दिए जा रहे हैं और यह एक्ट्रेस को मिलने वाली फीस में सबसे ज्यादा भी हो सकती है।
प्रियंका चोपड़ा
प्रियंका चोपड़ा ने साल 2017 में 77 करोड़ की कमाई की थी। अगर उनकी फीस की बात करें तो उन्होंने फिल्म भारत के लिए 14 करोड़ की मांग की थी, हालांकि बाद में भारत के मेकर्स के साथ उनकी डील फीक्स नहीं हुई।
दीपिका पादुकोण
दीपिका पादुकोण को लेकर कई रिपोर्ट्स सामने आई थीं, जिसमें कहा गया था कि उन्हें फिल्म पद्मावत के लिए 13 करोड़ रुपये फीस दी गई थी। साथ ही साल 2018 की फोर्ब्स की लिस्ट में दीपिका सबसे ज्यादा कमाई करने वाली एक्ट्रेस थीं, जिनकी कमाई 112.8 करोड़ रुपये बताई गई थी। हालांकि, खबरें ये भी हैं कि उनकी अपकमिंग फिल्मों के लिए उन्होंने फीस को 20 करोड़ तक बढ़ा दिया है।
करीना कपूर
हाल ही में आई करीना कपूर की फिल्म वीरे दी वेडिंग के लिए कहा गया था कि एक्ट्रेस को इस फिल्म के लिए 10 करोड़ रुपये दिए गए थे।
कैटरीना कैफ
वहीं 2018 की फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, कैटरीना ने एक साल में 33.67 करोड़ की कमाई की थी।
आलिया भट्ट
कई खबरों के अनुसार आलिया भट्ट को भी एक फिल्म के लिए 7 करोड़ रुपये फीस दी जाती है और कई फिल्मों के लिए उन्होंने 10 करोड़ रुपये तक की मांग भी की है।