पौराणिक मान्यताओं के अनुसार
हनुमानजी को एक बार बचपन में जब भूख लगी तो वह सूर्य को फल समझकर निगल गए थे। सूर्य को निगलने के लिए आगे बढ़े तो देवराज इन्द्र ने अपने व्रज से प्रहार कर उनको मूर्छित कर दिया। हनुमानजी (Hanuman ji) के मूर्छित होने की बात जब पवन देव को पता चली तो वह काफी नाराज हुए। ऐसे में देवताओं को हनुमानजी (Hanuman ji) के रुद्र अवतार होने का पता चला, तो सभी ने उनको कई शक्तियां प्रदान कीं। मान्यता है कि देवताओं ने जिन मंत्रों और हनुमानजी की विशेषताओं को बताते हुए उन्हें शक्तियां प्रदान की थीं, उन्हीं मंत्रों के सार को गोस्वामी तुलसीदास ने हनुमान चालीसा में समाहित किया है।
महत्व
ज्योतिषविद् ने बताया कि हनुमान चालीसा (HanumanChalisa) एक बेहद सहज और सरल बजरंगबली की आराधना में की गई एक काव्यात्मक 40 छंदों वाली रचना है। तुलसीदासजी बाल्यावस्था से ही श्रीराम और हनुमान के भक्त थे, इसलिए उनकी कृपा से उन्होंने महाकाव्यों की रचना की है। मान्यता है कि हनुमान चालीसा (HanumanChalisa) के पाठ से कई तरह की तकलीफों का नाश हो जाता है और घर-परिवार में सुख-समृद्धि के साथ आरोग्य का वास होता है। यदि किसी कारण मन अशांत है तो हनुमान चालीसा के पाठ से मन को शांति मिल सकती है। हर तरह के भय का नाश भी इसके पाठ से हो सकता है।
यह भी खबरें पढें :
- #FESTIVAL SPECIAL TRAINS : इन शहरों के लिए चलेंगी स्पेशल ट्रेनें, जानें…
- #DUSSEHRA : कुंडली के इस दोष के कारण मरा रावण
- #SUPREMECOURT ने #HIGHCOURT के आदेश पर लगाई रोक
- कब है #SHARADPURNIMA, जानें तिथि और…
- #INDANE : गैस सिलेंडर बुक कराने के लिए अब नए नंबर पर करना होगा कॉल
- करवा चौथ से लेकर दिवाली तक, आइए जानें किस पड़ रहे हैं कौन सा त्योहार
- PAPANKUSHAEKADASHI : कई पीढ़ियों के पापों का प्रायश्चित, ऐसे करें पूजा
शनि के कष्टों से मुक्ति के लिए पाठ
सनातन संस्कृति में हनुमान चालीसा (HanumanChalisa) के पाठ का विशेष महत्व बतलाया गया है। इसको श्रद्धापूर्वक, एकाग्रचित्त होकर पढ़ने से कई व्याधियों से छुटकारा मिल सकता है। हनुमान चालीसा के पाठ से शनि संबंधी कष्टों का नाश होता है। शनि की साढ़ेसाती, ढैया, पनौती, शनि का नीच या कुंडली में अशुभ फल देने पर हनुमान चालीसा (HanumanChalisa) का पाठ विशेष फलदायी हो सकता है। इसके पाठ से बुरी शक्तियों का नाश होता है और हनुमान भक्त के पास वो फटकती भी नहीं हैं। किसी अपराध के हो जाने पर हनुमान चालीसा का पाठ कर क्षमायाचना करने से उस अपराध से मुक्ति मिल सकती है।
यह भी खबरें पढें :
- #INDIANRAILWAYS : घर से ट्रेन तक आपका सामान पहुंचाएगी रेलवे
- #DUSSEHRA : भारत में इन 7 जगहों पर होती है रावण की पूजा
- #HIGHCOURT : पार्कों, खेल मैदानों के अतिक्रमण पुलिस से हटवाए जाएं
- इस तारीख को है दशहरा, जानें विजयादशमी पूजा एवं रावण दहन का मुहूर्त
- जानें, बदल गए वाहन रजिस्ट्रेशन से जुड़े नियम
- #NAVRATRI : इस तरह करें मां सिद्धिदात्री की पूजा
- INCOME TAX RETURN: करदाताओं को बड़ी राहत, जानिए…