खस एक औषधीय पौधा है, जिसका इस्तेमाल उल्टी, जलन, और पित्त विकार आदि में किया जा सकता है। आंखों के रोग, बुखार में खसखस से फायदा मिलता है। गर्मी में खुद को हाइड्रेट रखने के लिए ऐसे पेय पदार्थों का सेवन करना जरूरी है जिनकी तासीर ठंडी हो और जो बॉडी को हाइड्रेट भी रखें। इस मौसम में खस का टेस्टी शर्बत आपको ना सिर्फ हाइड्रेट रखेगा बल्कि कई परेशानियों से महफूज भी रखेगा।
#UTTARPRADESHNEWS : महामारी अधिनियम अब 30 जून तक प्रभावी, अधिसूचना जारी देश के इन शहरों में आज से लॉकडाउन,दिल्ली-UP में नाइट कर्फ्यू जारी, जानें कहां-कैसी पाबंदी इस बार रामनवमी पर पांच ग्रहों का शुभ संयोग, नौ सालों बाद… जाह्नवी कपूर ने स्विमसूट में शेयर की बोल्ड PHOTOS FACT CHECK : 9 से 19 अप्रैल तक #लॉकडाउन लगाया जाएगा GORAKHPUR NEWS: सीएम योगी ने नाईट कर्फ्यू को लेकर डीएम को दिया निर्देश
खस एक सुगंधित घास होती है। इस पौधे की ऊंचाई 5 से 6 फीट होती है। खस का शर्बत खस के पौधे की जड़ से तैयार किया जाता है। यह शरीर में पानी की कमी को पूरा करता है। खस के शरबत के सेवन से शरीर को तुरंत एनर्जी मिलती है साथ ही पानी की कमी भी पूरी होती है। गर्मी में इसका सेवन ब्लड सर्कुलेशन ठीक रखता है। चेहरे पर कील-मुंहासे है तो खस का शर्बत पीएं।
आइए जानते हैं कि खस का शर्बत पीने से गर्मी में कौन-कौन से फायदे हो सकते हैं।
खस का शर्बत पीने के फायदे
ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है:
खस आयरन, मैंगनीज से भरपूर होता है। इससे शरीर में ब्लड सर्कुलेशन का लेवल बढ़ता है।
आंखों की रेडनेस को करे दूर करता है
खस के शरबत की तासीर ठंडी होती है जो बॉडी को ठंडा रखता है साथ ही आंखों की रेडनेस को कम करता है।
बॉडी को हाइड्रेट रखता है:
गर्मियों में पसीना बहुत ज्यादा आता है तो बॉडी में पानी की कमी हो सकती है। ऐसे में खस का शरबत शरीर को ठंडक पहुंचाने का काम करता है।
एंटीऑक्सीडेंट गुणों से भरपूर है:
इसमें ढेर सारे एंटीऑक्सीडेंट गुण मौजूद होते हैं। यह एंटीऑक्सीडेंट ना सिर्फ इम्यूनिटी को बढ़ाते हैं बल्कि शरीर में ऑर्गन और टिशू को भी फ्री रैडिकल्स से बचाते हैं।
उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना ! #CHAITRANAVRATRI : इन फूलों से प्रसन्न होती मां हैं… CHAITRA NAVRATRI: स्वार्थसिद्ध और अमृतसिद्ध योग हैं विशेष लाभकारी क्या आप भी करते हैं खाना खाते समय ये गलतियां तो… #HEALTH : गर्मी में इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही बॉडी को कूल भी रखती है लस्सी, जानिए फायदे योगी सरकार का बडा आदेश, सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों में अब आएंगे इतने कर्मी CORONA: यहां दस दिनों का #LOCKDOWN, जिले की सभी सीमाएं सील #BREAKING : कानपुर में नाईट कर्फ्यू, 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पाबंदी, यह है पूरी जानकारी
घर में कैसे तैयार करें…
खस का शरबत की सामग्री
3 कप पानी
1 टी स्पून खस एसेंस
4 कप चीनी
1-2 टी स्पून हरा कलर
विधि:
सबसे पहले एक पैन में चीनी और पानी डालकर धीमी आंच पर चाशनी तैयार करें। बीच-बीच में इसे चलाते रहें। जब ये तार बनकर तैयार हो जाए तो इसमें हरा रंग और खस एंसेस मिलाकर अच्छी तरह से मिक्स कर लें। अब गैंस बंद कर दें और इसे ठंडा होने दें। ठंडा हो जाने के बाद इसे साफ एयरटाइट बोतल में भरकर रख लें। आपका खस का शर्बत बनकर तैयार है।
दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यूक्या है अप्रैल फूल डे और कैसे हुई थी शुरुआत? #SONBHADRANEWS : डाला के लक्ष्मणनगर में बनेगा ओबरा तहसील का मुख्याल SARA ALI KHAN की सिंडरेला लुक, तस्वीरें… जानें, कब से शुरू हो रही है CHAITRA NAVRATRI, किस दिन होती है मां के किस स्वरूप की पूजा #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित