12 फरवरी को जया एकादशी (Jaya Ekadashi) है। यह हर वर्ष माघ माह में शुक्ल पक्ष की एकादशी (Ekadashi) को मनाई जाती है। इस दिन भगवान श्रीहरि विष्णु जी की पूजा-उपासना की जाती है। पद्म पुराण में निहित है कि जया एकादशी व्रत करने से व्यक्ति को सभी पापों और अधम योनि से मुक्ति मिलती है। साथ ही जीवन में सभी भौतिक और अध्यातमिक सुखों की प्राप्ति होती है।
16 फरवरी को है माघ पूर्णिमा, जानें-क्या है… #KANPUR : बाइक शोरूम संचालक की प्रताड़ना से तंग होकर युवक फांसी पर झूला #GORAKHPUR : युवती की हत्या कर बोरे में फेंकी मिली लाश
भगवान श्रीकृष्ण ने इस व्रत की महत्ता के बारे में अर्जुन को बताया है। भगवान कहते हैं-नीच से नीच और अधम योनि में जन्म लेने वाले व्यक्ति को भी जया एकादशी व्रत करने से मरणोंपरात मोक्ष की प्राप्ति मिलती है।
#UTTARPRADESH : विधान परिषद चुनाव का कार्यक्रम बदला, अब 9 अप्रैल को वोटिंग और… #GORAKHPUR : जनरथ बस व स्कार्पियो की टक्कर, तीन की मौत
आइए, इस व्रत की कथा और लाभ जानते हैं…
व्रत कथा
चिरकाल में एक बार स्वर्ग में स्थित नंदन वन में उत्स्व का आयोजन किया जा रहा था। इस उत्स्व में सभी देवगण, सिद्धगण एवं मुनि उपस्थित थे। उस समय उत्स्व में नृत्य और गायन का कार्यक्रम चल रहा था। नृत्य और गायन गन्धर्व और गन्धर्व कन्याएं कर रहे थे। उसी समय नृतका पुष्यवती की दृष्टि माल्यवान पर पड़ गई। माल्यवान के यौवन पर नृतका पुष्यवती पर मोहित हो गई।
#KANPUR : 1892 बूथों की गड़बड़ी पर लाइव निगरानी #KANPUR : गोल्डन डेज व स्वर संसार सोसाइटी ने ऑनलाइन कॉन्टेस्ट का आयोजन किया जानें, कैसे हुई मां छिन्नमस्ता की उत्पत्ति और क्या है कथा #GUPTNAVRATRI : करें ये उपाय, दूर होंगी जीवन की समस्याएं
इससे नृतका पुष्यवती अपनी सुध खो बैठी और अमर्यादित ढ़ंग से नृत्य करने लगी। वहीं, माल्यावान बेसुरा होकर गाने लगा। इससे सभा में उपस्थित सभी लोग क्रोधित हो उठे। यह देख स्वर्ग नरेश क्रोधित हो उठे और उन्होनें दोनों को स्वर्ग से निष्कासित कर दिया। साथ ही यह श्राप दिया कि दोनों को अधम योनि प्राप्त होगी। कालांतर में में दोनों को पिशाच बनकर जीवन व्यतीत करना पड़ा। जया एकादशी के दिन अज्ञात रुप से दोनों ने व्रत कर लिया। साथ ही दु:ख और भूख के चलते दोनों ने रात्रि जागरण भी किया। इस दौरान दोनों ने श्रीहरि का स्मरण और सुमरन किया। दोनों की भक्ति से प्रसन्न होकर भगवान नारायण ने पुष्यवती और माल्यावान को प्रेत योनि से मुक्त कर दिया।
चुनावी माहौल शुरू होते कानपुराइट्स ने खरीद डाली 180 करोड़ की शराब ELECTION COMMISSION ने इस बार घर बैठे वोटिंग की दी है सुविधा #KANPUR : दूसरों की गाडिय़ों से होता है नेताओं का चुनावी सफर #KANPUR : कोरोना केस एक हजार से कम, पाबांदियां जस के तस