यात्रियों के लिए यात्रा करना हो जाएगा आसान
#IndianRailways : रेलवे बोर्ड के चेयरमैन वी के यादव ने 12 सितंबर से चलने वाली 80 नई स्पेशल ट्रेनों (New special trains)की घोषणा के साथ ही क्लोन ट्रेनों को चलाने का भी ऐलान किया. यादव ने कहा कि रेलवे (Railway) वर्तमान में चल रही सभी ट्रेनों की निगरानी करेगा और इस बात का पता लगाएंगे कि किन ट्रेनों में वेटिंग लिस्ट ज्यादा लंबी है.
रेलवे बोर्ड Railway board के चेयरमैन यादव ने कहा, ‘स्पेशल ट्रेन (special trains) के लिए जब भी जरूरत होगी, जहां भी वेटिंग लिस्ट लंबी होगी, हम मूल ट्रेन के बाद उसी तरह की एक और (क्लोन) ट्रेन चलाएंगे ताकि यात्री उसमें यात्रा कर सकें.’ ऐसे में वेटिंग लिस्ट Waiting list वाले यात्रियों के लिए यात्रा करना आसान हो जाएगा.
यह भी खबरें पढें :
- जानें कब है जीवित्पुत्रिका व्रत, विश्वकर्मा पूजा, एकादशी, प्रदोष व्रत
- CORONA : ब्राजील से आगे निकला भारत, 40,96,690 से ज्यादा केस
- RAILWAY : 12 सितंबर से 80 नई स्पेशल ट्रेनें दौडेंगी, देखिए लिस्ट
क्या है क्लोन ट्रेन!
क्लोन ट्रेन (Clone Train Scheme) को उदाहरण के तौर पर समझें तो बिहार से दिल्ली आने संपर्क क्रांति एक्सप्रेस में अगर ज्यादा वेटिंग लिस्ट होती है तो रेलवे Railway उसके प्रस्थान करने के एक घंटे या कुछ देर बाद उसी नंबर की एक और ट्रेन दिल्ली के लिए चलाएगा, जिसमें बिहार संपर्क क्रांति के वेटिंग लिस्ट (Waiting list) टिकट वाले यात्रियों को यात्रा का मौका मिलेगा.
ये ट्रेन बिलकुल बिहार संपर्क क्रांति के नंबर की होगी और उसी प्लेटफॉर्म व रूट से दिल्ली भी पहुंचेगी. ऐसे में लोगों को अपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने में किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी. रेलवे ने इसे क्लोन ट्रेन नाम दिया है. ये ट्रेनें ज्यादा डिमांड वाले रूट पर वेटिंग लिस्ट के आधार पर चलाई जाएंगी.
बता दें कि रेलवे (Indian Railways) ने हाल ही में 230 स्पेशल ट्रेनों के अलावा 80 और स्पेशल ट्रेनों (special trains) को चलाने का ऐलान किया है. इन 80 स्पेशल ट्रेनों के लिए गुरुवार से रिजर्वेशन शुरू होगा. यादव ने कहा, ’80 नई विशेष ट्रेनें या 40 जोड़ी ट्रेनें 12 सितंबर से शुरू होंगी. इसके लिए आरक्षण 10 सितंबर से आरंभ होगा. ये ट्रेनें पहले से ही चल रही 230 ट्रेनों के अतिरिक्त होंगी.’
यह भी खबरें पढें :
यादव ने कहा कि 80 नई ट्रेनों (80 New Special Trains) पर फैसला करने में इस तथ्य को भी ध्यान में रखा गया कि कई स्टेशन हैं जहां से प्रवासी कामगार अपने कार्यस्थल पर वापस जा रहे हैं. उन्होंने कहा, ‘हम मांग के हिसाब से और ट्रेनें चलाएंगे. संचालित हो रही 230 ट्रेनों में से 12 में यात्रियों की संख्या कम है. हम उन्हें चला रहे हैं लेकिन डिब्बों की संख्या घटाएंगे.’
परीक्षा के दौरान ट्रेनों के संचालन के बारे में एक सवाल पर यादव ने कहा, ‘परीक्षा या अन्य किसी भी उद्देश्य के लिए राज्यों से अनुरोध मिलने पर रेलवे ट्रेनों का परिचालन करेगा.’