भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा की जाती है
#ParivartiniEkadashi : इस बार परिवर्तिनी एकादशी Ekadashi 29 अगस्त को शनिवार के दिन मनाई जाएगी. इस दिन भगवान विष्णु के वामन अवतार की पूजा की जाती है. भाद्रपद शुक्ल पक्ष की इस एकादशी Ekadashi को पद्मा एकादशी भी कहा जाता है. मान्यता है कि इस एकादशी Ekadashi पर भगवान विष्णु विश्राम के दौरान करवट बदलते हैं. इसलिए इस एकादशी को परिवर्तिनी एकादशी Ekadashi कहा जाता है.
पूजा विधि
प्रातःकाल स्नान करके सूर्य देवता को जल अर्पित करें. इसके बाद पीले वस्त्र धारण करके भगवान विष्णु और गणेश जी Ganesh Ji की पूजा करें. श्री हरि को पीले फूल, पंचामृत और तुलसी दल अर्पित करें. इस समय गणेश महोत्सव भी चल रहा होता है इसलिए ये व्रत vrat गणेश जी और श्री हरि दोनों की कृपा दिलवा देता है. गणेश जी Ganesh Ji को मोदक और दूर्वा अर्पित करें. पहले गणेश जी और तब श्री हरि के मन्त्रों mantra का जाप करें किसी निर्धन व्यक्ति को जल का, अन्न-वस्त्र का, या जूते छाते का दान करें. इस दिन अन्न का सेवन नहीं किया जाता है, जलाहार या फलाहार ही ग्रहण करें.
यह भी खबरें पढें :
#WHATSAPP को मिला अपडेट, इन फीचर्स में हुआ बदलाव
#GURUGRAM : निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा भर-भराकर गिरा
#GANESHCHATURTHI : तुलसी ने क्यों दिया था भगवान गणेश को श्राप, जानिए…
संतान प्राप्ति के उपाय
भगवान गणेश को अपनी उम्र के बराबर मोदक अर्पित करें. संतान गणपति स्तोत्र santan ganpati stotra का पाठ करें या “ॐ उमापुत्राय नमः” का जप करें. आर्थिक लाभ के लिए भगवान गणेश को एक मिट्टी या धातु का चूहा अर्पित करें. इसके बाद उन्हें पीले फूल और पीला प्रसाद अर्पित करें. “ॐ श्रीं सौम्याय सौभाग्याय गं गणपतये नमः” का 108 बार जप करें. इसके बाद चूहे को अपने धन स्थान पर रखें.
व्यापार में सफलता के लिए हल्दी से गणेश जी बनाएं और इन्हें मोदक , दूर्वा और बेलपत्र अर्पित करें. इन गणेश जी को व्यापार के स्थान पर स्थापित कर दें.
यह भी खबरें पढें :
#GANESHCHATURTHI : इस तरह होगा आपके कष्टों का निवारण
देश में बिकेगा गधी #DONKEY का दूध कीमत जान हो जाएंगे हैरान
#CRIME : रिटायर्ड सरकारी कर्मचारी परिवार के 5 लोगों के शव पंखे से लटके मिले
महत्व
कहा जाता है कि परिवर्तिनी एकादशी Ekadashi का व्रत रखने से वाजपेय यज्ञ के समान फल प्राप्त होता है और मनुष्य के सारे पाप नष्ट होते हैं. संतान सुख या धन की प्राप्ति के लिए यह व्रत अत्यंत कल्याणकारी माना जाता है. इस दिन माता लक्ष्मी की पूजा करना भी श्रेष्ठ माना जाता है. इस व्रत को करने से भौतिक सम्पन्नता मिलती है और परलोक में मुक्ति की प्राप्ति होती है.