Advertisements
Peepal Ped Ke Upay : ग्रहों की खराब दशा अच्छे-अच्छे को अर्श से फर्श पर ला देती है. इनसे ना सिर्फ आपके घर में कलेश बढ़ता है बल्कि खराब ग्रह जीवन से सारी खुशियां समाप्त कर देते हैं. इसीलिए कई लोग अपने इन ग्रहों को शांत रखने के लिए तमाम उपाय करते हैं. Shani’s Sadhesati
इन तरीकों से पाएं नजर दोष से मुक्ति
भगवान विष्णु के शेष नाग ने कर दिया था अपनी माता का त्याग
कच्चे दूध का बड़ा महत्व होता है
- पूजा-पाठ दान पूण्य सब करते हैं. इसमें से एक है शनिदेव की पूजा.
- कर्मों का फल देने वाले शनिदेव भी हमारे ग्रहों की दशा को हिला सकते हैं.
- इसी वजह से उनके पूजा-पाठ पर विशेष ध्यान रखा जाता है. इसी वजह से शनिवार के दिन पीपल के पेड़ और कच्चे दूध का बड़ा महत्व होता है.
- ऐसी मान्यता है कि हर शनिवार पीपल के पेड़ पर कच्चा दूध चढ़ाने से सभी ग्रह शांत हो जाते हैं, खासकर राहु-केतु, शनि और पितृ दोष.
- इसी वजह से खास मंत्रों के साथ शनिवार को लोग पीपल के पेड़ की पूजा करते हैं.
इस तरह हुई भंडारा करने की शुरुआत
इन तरीकों से पाएं नजर दोष से मुक्ति
इस तरह की जाती है पूजा:
- सबसे पहले पीपल के पेड़ पर कच्चा दूध चढ़ाएं.
- दूध चढ़ाने के बाद पेड़ की सात बार परिक्रमा करें.
- परिक्रमा करने के बाद सूर्य देव और भगवान शिव की पूजा करें.
- पेड़ पर चढ़ाए हुए दूध या साथ ले गए लोटे से पानी को दोनों नेत्रों पर लगाएं.
- नेत्रों पर लगाने के बाद ‘पितृ देवाय नम:’ मंत्र का जाप करें.
- ये पूजा सूर्योदय से पहले हो तो अधिक लाभ मिलता है.इनके अलावा भी शनिदव की कृपा के लिए उनके मंदिर में हर शनिवार सरसों के तेल का दीपक जला सकते हैं.
इन दिन भूलकर भी न करें तुलसी की पूजा, वरना…
गुलाब के फूल से करें ये आसान उपाय
Loading...