KPL: कानपुर आईपीएल की तर्ज पर शहर में पहली बार आयोजित हो रही कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) का बिगुल रविवार को नीलामी प्रक्रिया की शुरुआत के साथ बज उठा है। KPL
श्रद्धा वॉल्कर के पिता नहीं रहे, दिल्ली में बेटी के शरीर के 35 टुकड़े
नीलामी की प्रक्रिया अभी चल रही है। अब तक सबसे महंगे खिलाड़ी के रूप में लखनऊ के कृतज्ञ कुमार सिंह दो लाख दस हजार रुपये में बिके हैं। रणजी और यूपी टी-20 लीग में लगातार बेहतरीन प्रदर्शन कर रहे इस खिलाड़ी को कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर ने खरीदा है।
दिल्ली में 27 साल बाद भाजपा को स्पष्ट बहुमत
ग्रुप-ए में शामिल 26 खिलाड़ियों में पांच खिलाड़ी अनसोल्ड रहे। दूसरे नम्बर पर फैज अहमद डेढ़ लाख में खरीदे गए। वहीं लीग के सबसे चर्चित चेहरे उपेंद्र यादव को उनके कद से हिसाब से खरीददार नहीं मिला और वह सवा लाख में टीएचएस ब्लास्टर्स द्वारा खरीदे गए।
गैंजेस क्लब में सुबह 11 बजे केपीएल नीलामी की शुरुआत कानपुर क्रिकेट एसोसिएशन (केसीए) चेयरमैन डॉ. संजय कपूर ने बेल बजाकर की। नीलामी के लिए ऑक्शन एरीना को आईपीएल की तरह सजाया गया था। जिसमें सभी छह फ्रेंचाइजी राउंड टेबल पर अपने स्पोर्टिंग स्टाफ के साथ पसंदीदा खिलाड़ियों को खरीदने के बोली लगाती दिखी। इन सभी खिलाड़ियों की प्रेजेंटेशन देने के लिए स्टेज पर अभिनेत्री सृष्टि रोड़े अपने मनमोहक अंदाज में करती नजर आईं। नीलामी में 193 खिलाड़ियों को तीन ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप-ए व बी में रणजी, बोर्ड ट्रॉफी समेत केडीएमए लीग के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रहेंगे। वहीं ग्रुप-सी में ट्रायल से चयनित खिलाड़ियों को शामिल किया गया है। ग्रुप-ए के खिलाड़ियों का बेस प्राइस 30, ग्रुप-बी के 20 तथा ग्रुप-सी में दस हजार रुपये हैं। तीनों ग्रुप में सात-सात अन्य शहरों के भी खिलाड़ी रखे गये हैं। केपीएल की फ्रेंचाइजी कानपुर प्राइम इंडियन गोविंद नगर, कैंट स्पाट्ंस, सीसामऊ सुपर किंग्स, गंगा बिठूर, मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर और टीएसएच ब्लास्टर आर्यनगर को नीलामी के लिए कुल 7.5 लाख रुपये पर्स मनी दिया गया है, जिसके अंदर ही सभी को अपनी टीम का गठन करना होगा।
हैलट अस्पताल में युवक ने लगाई फांसी, शव के शिनाख्त में जुटी पुलिस
नीलामी में बिके खिलाड़ी (ग्रुप-ए)
खिलाड़ी कीमत टीम
कृतज्ञ कुमार सिंह 2,10,000 कानपुर प्राइम इंडियंस
फैज अहमद 1,50,000 कानपुर प्राइम इंडियंस
मोहम्मद शारिम 1,40,000 मयूर मेरिकल्स
रिषभ राजपूत 1,40,000 कैंट स्पार्टंस
उपेंद्र यादव 1,25,000 टीएसएच ब्लास्टर्स
नमन तिवारी 1,25,000 टीएचएस ब्लास्टर्स
आर्दश सिंह 1,25,000 सीसामऊ सुपरकिंग्स
सतनाम सिंह 1,20,000 टीएसएच ब्लास्टर्स
अलमास शौकत 1,20,000 कैंट स्पार्टंस
प्रशांत अवस्थी 90,000 गंगा बिठूर
अंकुर पनवार 70,000 सीसामऊ सुपरकिंग्स
त्रिशाल त्रिवेदी 50,000 मयूर मेरिकल्स
अमित पचेरा 50,000 मयूर मेरिकल्स
सागर शर्मा 45,000 गंगा बिठूर
शिवम दीक्षित 40,000 गंगा बिठूर
अंश तिवारी 40,000 टीएचएच ब्लास्टर्स
अभिषेक तोमर 30,000 कैंट स्पार्टंस
रिषभ मिश्रा 30,000 कानपुर प्राइम इंडियंस
शहीम हसन 30,000 कानपुर प्राइम इंडियंस
अनसोल्ड खिलाड़ी: ध्रुव प्रताप, मानिक बेरी, शिवम शर्मा, अंबिकेश्वर मिश्रा, मयंक सिंह।