KPL MATCH NEWS : कप्तान फैज अहमद के तूफानी अर्द्धशतक और शौर्य सिंह के नाबाद 40 रनों के दम पर कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर (Kanpur Prime Indians Govind Nagar) ने जेके कैंट स्पार्टंस (JK Cantt Spartans) के 190 रनों के विशाल लक्ष्य को भी बौना साबित कर सात विकेट से जीत हासिल कर Kanpur Premier League (केपीएल) में अपना विजयी आगाज किया।
KPL MATCH NEWS : मयूर मिराकिल्स कल्याणपुर ने RLL Ganga Bithoor लीजेंट्स को हराया
KPL जैसे आयोजन सभी बड़े शहरों में होने चाहिए : Avnish Awasthi
मंगलवार को पहले मैच में जेके कैंट स्पार्टंस ने अलमास शौकत के 83 रनों की शानदार अर्द्शतकीय पारी की बदौलत 20 ओवर में चार विकेट पर 189 रनों का स्कोर बनाया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी प्राइम इंडियंस गोविंद नगर ने 19.2 ओवर में तीन विकेट पर ही 192 रन बनाकर शानदार जीत दर्ज की।
जेके कैंट की तरफ से रिषभ राजपूत, निशांत गौड़ और अभिषेक तोमर को एक-एक सफलता मिली। इससे पहले टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी JK Cantt Spartans को शुरुआती झटका दूसरे ओवर में 14 रनों के स्कोर पर कप्तान मानिक बेरी के रूप में लगा। यह KPL का अभी तक सबसे हाईएस्ट स्कोर भी रहा। कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर से अर्पित शुक्ला, कृतज्ञ कुमार सिंह और फैज अहमद ने एक-एक विकेट हासिल किया।
सीसामऊ की लगातार दूसरी हार
मथुरा के अमित पचारा के नाबाद अर्द्धशतक और दिव्य प्रकाश की घातक गेंदबाजी के दम पर Mayur Mericles Kalyanpur ने मंगलवार को Greenpark Stadium में KPL के दूसरे मुकाबले में Sisamau Superkings को तीन विकेट से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। वहीं सीसामऊ को लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी Sisamau Superkings ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 160 रनों का स्कोर बनाया। मयूर मेरिकल्स कल्याणपुर की तरफ से दिव्य प्रकाश ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 22 रन देकर चार, कप्तान मो. शारिम और दिव्यांशु पाण्डेय ने 2-2 और एक विकेट शौर्य़दीप पाण्डेय ने एक विकेट लिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मयूर मिरेकल्स कल्याणपुर ने अमित पचारा की शानदार अर्द्धशतक के दम पर 19.3 ओवर में सात विकेट पर 161 रन बनाते हुए तीन विकेट से जीत हासिल की। पचारा ने 40 गेंदों में 6 चौकों व एक छक्के की मदद से नाबाद 52 रन बनाए। सीसामऊ सुपरकिंग्स से अभिनव शर्मा ने तीन, अंकुर पवार ने एक विकेट लिया वहीं तीन बल्लेबाज रन आउट हुए।