KPL MATCH NEWS : Kanpur Premier League (केपीएल) में सीसामऊ सुपर किंग्स (Sisamau Super Kings) के 152 रनों के जवाब में Kanpur Prime Indians गोविंद नगर की पूरी टीम महज 30 रन ही बना सकी और लीग की सबसे बड़ी 122 रनों की हार उसके खाते में दर्ज हो गई। वहीं इन मैचों के आधार पर अब TSH Blasters Arya Nagar टीम के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद खत्म हो गई। KPL MATCH NEWS
Kanpur Prime Indians Govind Nagar विजयी
सीसामऊ के गेंदबाजों के सामने Govind Nagar के खिलाड़ियों की एक न चली और टीम का कोई भी खिलाड़ी दहाई अंक तक नहीं पहुंच सका। मुकाबले में सीसामऊ की ओर से सर्वाधिक (71) रन की पारी खेलकर कप्तान आदर्श एक बार फिर हीरो बने। वहीं, गेंदबाजी में मैन आफ द मैच रहे अभिनव ने चार ओवर में छह रन देकर गोविंद नगर के चार बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई।
TSH Blasters Arya Nagar की लगातार चौथी हार, टीम मालिक नहीं आए मैच देखने
मयूर मिराकिल्स कल्याणपुर ने RLL Ganga Bithoor लीजेंट्स को हराया
शनिवार को GREEN PARK में खेले गए लीग के पहले मुकाबले में टास जीतकर कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर (Kanpur Prime Indians Govind Nagar) की टीम ने गेंदबाजी का निर्णय लिया। जिसे कप्तान आदर्श ने गलत साबित किया और एक छोर पर जमकर खेलते हुए 47 गेंदों पर अर्धशतक लगाया। आदर्श ने 47 गेंदों पर खेली पारी में पांच चौके और छह छक्के लगाए। आदर्श मीशम अब्बास की गेंद पर सत्यम के हाथों कैच हुए। दूसरे छोर पर सार्थक (13) पर नीलेश का शिकार हुए। इसके बाद पिच पर आए अभिषेक (22) पर यश की गेंद पर अर्पित को कैच दे बैठे। शीर्ष क्रम के पवेलियन लौट जाने के बाद कप्तान आदर्श का साथ ध्रुव (19) ने कुछ देर दिया। वहीं, सुधांशु (2), युवराज (4), अंकुर (0), राजा निगम (2) और किशन सिंह (0) पर पवेलियन लौटे। सीसामऊ की टीम ने 19.1 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 152 रन बना सकी।
सीसामऊ सुपर किंग्स के 152 रन का पीछा करने उतरी कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान फैज और विकेटकीपर नीलेश बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। तेज गेंदबाज किशन ने सलामी जोड़ी के साथ ही लीग के सबसे महंगे खिलाड़ी कृतज्ञ महज नौ पर पर चलता किया। इसके बाद शौर्य (1), आकाश (0), बासित (0) को अभिनव ने सस्ते में पवेलियन लौटाया। सत्यम दीक्षित दो रन बनाकर आदर्श के सटीक थ्रो का शिकार हुए। वहीं अरमान तिवारी (2) को किशन ने चलता किया। लगातार गिरते विकेट के बीच साहुल (2) पर अभिनव और मीशम (8) पर अंकुर का शिकार हुए।
राजस्व कर्मचारी आलोक दुबे, महिला लेखपाल समेत 7 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज
Mayur Miracles Kalyanpur सात विकेट से हारा
मानिक बेरी (67) और कप्तान अलमास शौकत (41) की शानदार बल्लेबाजी के दम पर JK कैंट स्पार्टंस ने शनिवार को ग्रीनपार्क में खेले गये दूसरे मैच में चोटी पर चल रही Mayur Miracles Kalyanpur को सात विकेट से हराकर KPL के सेमीफाइनल में पहुंचने की अपनी उम्मीदों को कायम रखा है। मयूर मेरिकल्स ने पहले खेलकर 20 ओवर में 7 विकेट पर 158 रनों का स्कोर बनाया जिसे जेके कैंट ने 18.5 ओवर में 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर केपीएल में दूसरी जीत हासिल की।
यौन इच्छा के बिना नाबालिग के होठों को दबाना, छूना पॉक्सो के तहत अपराध नहीं
लक्ष्य का पीछा करने उतरी जेके कैंट स्पार्टंस को शुरुआती झटका अनमोल रतन मिश्रा (2) के रूप में सौरभ यादव ने दिया। इसके बाद ब्रजेंद्र (31) को दिव्य प्रकाश ने क्लीन बोल्ड किया। दो विकेट के बाद मानिक बेरी ने (43 गेंदों में नाबाद 67) ने अमलास (25 गेंदों में 41 रन) के साथ 74 और यशोवर्द्धन सिंह (नाबाद 15) के साथ नाबाद 27 रनों की साझेदारी कर टीम को 18.5 ओवर में 3 विकेट पर 160 रन बनाते हुए सात विकेट से जीत दिलायी।
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी मयूर मेरिकल्स कल्याणपुर का शुरुआती क्रम विफल होने के बावजूद रौनक सिंह (49), कप्तान मो. शारिम (40) और साहिल (28) ने टीम को 20 ओवरों में 7 विकेट पर 158 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। इन तीनों बल्लेबाजों के अलावा दिव्य प्रकाश ने 15, सनम्वय दीक्षित ने 10 रन बनाए। जेके कैंट से निशांत गौड़, रिषभ राजपूत और यशोवर्द्धन सिंह ने 2-2 तथा एक विकेट अभिषेक तोमर ने लिया।