KPL MATCH NEWS : Kanpur Premier League (केपीएल) के दस दिवसीय महाकुंभ का भव्य समापन मंगलवार को green park स्टेडियम में सीसामऊ सुपरकिंग्स Mayur Miracles Kalyanpur की भिड़ंत के साथ होगा।
KANPUR IGRS RANKING: जिले को 61वीं रैंक मिली, फोन कॉल में मिला दस में दो नंबर
TSH Blasters Arya Nagar की लगातार चौथी हार, टीम मालिक नहीं आए मैच देखने
दोनों ही टीमें केपीएल के पहले सीजन में नया इतिहास रचने की पूरी तरह हैं। सोमवार को खेले गये सेमीफाइनल मुकाबलों में सीसामऊ ने गंगा बिठूर और मयूर मेरिकल्स कल्यणपुर ने कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर को हराकर फाइनल में जगह बनायी।
मयूर मिराकिल्स कल्याणपुर ने RLL Ganga Bithoor लीजेंट्स को हराया
प्रियांशु के नाबाद शतक से मयूर मेरिकल्स फाइनल में
प्रियांशु पाण्डेय के नाबाद 130 रनों की शतकीय पारी और दिव्य प्रकाश के पांच विकेट के दम पर Mayur Miracles Kalyanpur ने सोमवार को KPL के दूसरे सेमीफाइनल में Kanpur Prime Indians गोविंद नगर को 54 रनों से हराकर फाइनल में प्रवेश किया। मयूर मेरिकल्स ने 20 ओवर में 2 विकेट पर 220 रन बनाने के बाद गोविंद नगर की टीम को 16.3 ओवर में 166 रनों पर ढेर करते हुए शानदार जीत हासिल की। KPL NEWS
दूसरे सेमीफाइनल में Mayur Miracles के सलामी बल्लेबाज प्रियांशु पाण्डेय ने केपीएल में अपना दूसरा शतक लगाते हुए टीम को 20 ओवर में दो विकेट पर 220 रनों के विशाल स्कोर तक पहुंचाया। प्रियांशु ने मात्र 59 गेंदों में 7 चौकों व 14 छक्कों की मदद से नाबाद 130 रनों की शतकीय पारी खेली। गोविंद नगर से कृतज्ञ और साहुल को एक-एक विकेट मिला।
Kanpur Prime Indians गोविंद नगर की सबसे बड़ी हार
लीग के सबसे बड़े स्कोर 220 रन का पीछा करने उतरी प्राइम इंडियंस गोविंद नगर की शुरुआत बेहद खराब रही। कप्तान फैज (0) मैच की पहली गेंद पर ही मो. शारिम की गेंद पर पगबाधा हुए। मयूर मेरिकल्स से दिव्य प्रकाश ने पांच, सौरभ यादव ने तीन, मो. शारिम और दिव्यांशु पाण्डेय ने एक-एक विकेट लिया।
कप्तान आदर्श ने सीसामऊ को दिलाया फाइनल का टिकट (Kanpur Premier League)
कप्तान आदर्श सिंह की नाबाद 94 रनों की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर Sisamau Super Kings ने सोमवार को खेले गये पहले सेमीफाइनल में गंगा बिठूर को 9 विकेट से रौंदकर KPL के फाइनल में शान से प्रवेश किया। गंगा बिठूर ने पहले खेलकर 20 ओवर में 8 विकेट पर 139 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में सीसामऊ सुपरकिंग्स ने 16 ओवर में मात्र एक विकेट खोकर 140 रन बनाते हुए जीत हासिल की। ऑरेंज कैपधारी आदर्श को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीसामऊ सुपरिकंग्स के कप्तान आदर्श सिंह और सार्थक लोहिया ने पहले विकेट के लिए 14.2 ओवर में 128 रनों की शतकीय साझेदारी कर टीम को जीत की राह दिखायी। गंगा बिठूर से एकमात्र विकेट कप्तान प्रशांत अवस्थी के नाम रहा।
KPL के पहले सीमीफाइनल में कप्तान प्रशांत अवस्थी का टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला कारगर साबित नही हुआ। सीसामऊ की तरफ से ध्रुव प्रताप ने 29 रन देकर चार, किशन सिंह, अभिनव शर्मा और सत्यम पाण्डेय ने एक-एक विकेट लिया।
KPL में लगा छक्कों का दोहरा शतक
KPL के 9वें दिन 200 छक्के लगने का कीर्तिमान भी स्थापित हुआ। सोमवार को पहला मुकाबला सीसामऊ सुपरकिंग्स और गंगा बिठूर के बीच खेला गया। इस पूरे मुकाबले में कुल 14 छक्के लगे, जिससे KPL में 200 छक्कों का आंकड़ा भी पार हो गया। केपीएल के अभी तक 16 मैचों में 206 छक्के, 378 चौके, 212 विकेट, 22 अर्द्धशतक, एक शतक, 121 कैच, 3 बार शतकीय साझेदारी हुई है। लीग 345 रन बनाकर सीसामऊ सुपरकिंग्स के कप्तान आदर्श सिंह ऑरेंज कैप और सीसामऊ के ही किशन सिंह 12 विकेट लेकर पर्पल कैप पर कब्जा जमाये हुए हैं।
BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला मुख्य अतिथि
KPL के मंगलवार को होने वाले फाइनल मुकाबले में BCCI उपाध्यक्ष राजीव शुक्ला बतौर मुख्य अतिथि ग्रीनपार्क स्टेडियम में मौजूद रहेंगे। वहीं KPL के विजेता को उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना सम्मानित करेंगे। केपीएल गवर्निंग काउंसिल के चेयरमैन डा. संजय कपूर ने बताया कि फाइनल मुकाबले में गायक युवराज हंस अपनी आवाज का जादू बिखेरेंगे वहीं डांस ग्रुप की धमाकेदार परफार्मेंस भी दर्शकों का जोश बढ़ायेगी।