KPL MATCH NEWS : Kanpur Premier League में सोमवार को दूसरे दिन खेले गए मैच में Mayur Miracles Kalyanpur ने आरएलएल गंगा बिठूर लीजेंट्स को 25 रन से हराया।
KPL जैसे आयोजन सभी बड़े शहरों में होने चाहिए : Avnish Awasthi
सुमित सिंह राठौर की अर्द्धशतकीय पारी और सौरभ यादव की घातक गेंदबाजी के आगे गंगा बिठूर की पूरी टीम 18.5 ओवर में 120 रन पर ऑल आउट हो गई। मैन ऑफ द मैच का खिताब सौरभ यादव को मिला।
इससे पहले आरएलएल गंगा बिठूर लीजेंट्स ने टॉस जीतकर मयूर मिराकिल्स कल्याणपुर को बल्लेबाजी का न्योता दिया। मयूर मिराकिल्स कल्याणपुर की पूरी टीम 20 ओवर में सात विकेट पर 145 रन बना सकी। आरएलएल गंगा बिठूर की शुरुआत बेहद खराब रही। पांच रन पर राहुल सिंह (4) को सौरभ सिंह ने आउट किया, उनका कैच सुमित ने लपका। कोई भी बल्लेबाज अधिक देर पर क्रीज पर नहीं टिक सका और पूरी टीम 18.5 ओवर में 120 रन पर सिमट गई। गेंदबाजी में सौरभ यादव ने पांच, मो. शारिम व दिव्य प्रकाश ने दो-दो व दीपांशु ने एक को आउट किया। Kanpur Premier League
पुष्पा स्टार ‘अल्लू अर्जुन’ पहुंचे KPL, सेल्फी खिंचवाने की होड़, बोले, ‘पुष्पा झुकेगा नहीं…
KPL NEWS: IPL से ज्यादा रोमांच, सुपर ओवर से विजेता बनी गंगा बिठूर टीम
जेके कैंट स्पार्टंस विजयी
यशोवर्द्धन सिंह के धमाकेदार प्रदर्शन के दम पर जेके कैंट स्पार्टंस ने TSH Blasters Arya Nagar को 44 रनों से रौंदकर विजयी आगाज किया। यशोवर्द्धन ने पहले 50 रनों की अर्द्धशतकीय पारी खेलकर JK कैंट को 20 ओवर में 6 विकेट पर 139 रनों के स्कोर तक पहुंचाया। उसके बाद 13 रन देकर चार विकेट लेते हुए टीएसएच ब्लास्टर्स को निर्धारित ओवरों में 9 विकेट पर 95 रनों के कम स्कोर पर रोकते हुए टीम की केपीएल में शानदार शुरुआत करायी। हरफनमौला प्रदर्शन के लिए यशोवर्द्धन को मैन ऑफ द मैच चुना गया। Kanpur Premier League
टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जेके कैंट ने यशोवर्द्धन सिंह के 31 गेंदों में पांच चौके व तीन छककों की मदद से खेली गयी 50 रनो की तूफानी बल्लेबाजी की बदौलत 20 ओवर में 6 विकेट पर 139 रनों का स्कोर खड़ा किया। KPL NEWS
लक्ष्य का पीछा करने उतरी टीएचएस ब्लास्टर्स आर्यनगर टीम से सातवें पायदान पर उतरे नमन तिवारी को छोड़कर शेष सभी बल्लेबाजों का प्रदर्शन काफी निराशाजनक रहा। नमन ने 31 गेंदों में तीन चौकों व चार छक्कों की मदद से 52 रनों की सम्मानजनक पारी खेली। इसके अलावा टीम से कोई भी बल्लेबाज दहाई का अंक तक नहीं छू सका। यशोवर्द्धन सिंह ने घातक गेंदबाजी करते हुए 13 रन देकर चार विकेट लिए वहीं रिषभ राजपूत, निशांत गौड़, विकास यादव, अभिषेक तोमर और शशांक अवस्थी ने एक-एक विकेट हासिल किया। KANPUR NEWS