KPL MATCH NEWS: कानपुर केपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी कृतज्ञ कुमार सिंह ने रविवार को अहम मुकाबले में अपनी काबलियत साबित करते हुए कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर को आठ विकेट की शानदार जीत दिलाते हुए सेमीफाइनल का भी टिकट दिलाया। KPL MATCH NEWS
ग्रीनपार्क में होगा लकी ड्रा, विजेताओं को मिलेंगे फोन, स्मार्ट वाच और इयरबड
वहीं लगातार पांचवीं हार के साथ ही टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर का केपीएल के पहले सीजन में अभियान काफी निराशाजनक प्रदर्शन के साथ समाप्त हुआ। इस मुकाबले में टीएचएस ब्लास्टर्स ने पहले खेलकर 20 ओवर में 9 व केट पर 151 रनों का स्कोर बनाया। जवाब में गोविंद नगर ने 18 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर 157 रन बनाते हुए शान से सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
सेमीफाइनल में इन टीमों की होगी भिंड़त
केपीएल के नाकआउट मुकाबलों में पहला सेमीफाइनल ग्रीन पार्क स्टेडियम में दोपहर ढाई बजे से सीसामऊ सुपर किंग्स और गंगा बिठूर के बीच होगा। वहीं, शाम सात बजे से मयूर मिरेकल्स और कानपुर प्राइम इंडियंस गोविंद नगर के बीच फाइनल में पहुंचने की जंग खेली जायेगी। वहीं पांच मैचों में दो जीत व तीन हार के साथ चार अंक पर रहने वाली जेके कैंट स्पार्टंस और केपीएल में कोई भी मैच न जीत पायी टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर का अभियान समाप्त हो गया।
TSH Blasters Arya Nagar टीम के सेमीफाइनल में जाने की उम्मीद खत्म
राजस्व कर्मचारी आलोक दुबे, महिला लेखपाल समेत 7 लोगों के खिलाफ कोतवाली थाना में रिपोर्ट दर्ज
एक प्रतिष्ठित अखबार के रिपोर्टर आश्वासन दे रहे
टीएचएस ब्लास्टर्स की लगातार खराब खेल पर नाराज टीम मालिक ने मीडिया मैनेजर को तलब किया है। अंदरखाने की माने तो टीएसएच मालिकन कोच और मीडिया मैनेजमेंट को बदलने की तैयारी कर रही है। वहीं एक प्रतिष्ठित अखबार के रिपोर्टर टीएसएच के आलााकमान के संपर्क है जो सब मैनेज करने की आश्वासन दे रहे हैं।
सीसामऊ सुपरकिंग्स शान से सेमीफाइनल में
कप्तान आर्दश सिंह के शानदार अर्द्धशतक और ध्रुव प्रताप सिंह की घातक गेंदबाजी के दम पर सीसामऊ सुपरकिंग्स ने रविवार को खेले गये अहम मुकाबले में जेके कैंट स्पार्टंस को 23 रनों से हराकर कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है। लीग के अपने आखिरी मुकाबले में सीसामऊ ने 20 ओवर में आठ पर बनाए 159 रन बनाने के बाद जेके कैंट को निर्धारित ओवर में आठ विकेट पर 136 रनों पर रोकते हुए 23 रन से जीत हासिल की।
यौन इच्छा के बिना नाबालिग के होठों को दबाना, छूना पॉक्सो के तहत अपराध नहीं
कानपुर में सामान्य से 5 डिग्री अधिक तापमान