KPL MATCH NEWS : कप्तान प्रशांत अवस्थी के अर्द्धशतक और अनमोल पाण्डेय की शानदार गेंदबाजी के दम पर RLA गंगा बिठूर ने गुरुवार को KPL के आठवें रोमांचक मुकाबले में JK Cantt Spartans को 6 रनों से हराकर टूर्नामेंट में चार मैचों में तीसरी जीत दर्ज कर सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदें कायम रखी हैं। Kanpur Premier League
KPL MATCH NEWS : TSH ब्लास्टर्स की शर्मनाक हार
वहीं जेके कैंट की यह तीन मैचों में दूसरी हार रही। ग्रीनपार्क में पहले मैच में गंगा बिठूर ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 153 रन बनाने के बाद जेके कैंट को निर्धिरत ओवरों में आठ विकेट पर 147 रनों पर रोकते हुए जीत हासिल की।
जेके कैंट स्पार्टंस ने TSH Blasters Arya Nagar को 44 रनों से दी करारी शिकस्त
गंगा बिठूर से अनमोल पाण्डेय ने तीन, दीपांशु सिंह ने दो, प्रशांत चौधरी, विराट जायसवाल और सौरभ सिंह ने एक-एक विकेट लिया। जेके कैंट स्पार्टंस से रिषभ राजपूत और यशोवर्द्ध सिंह ने 2-2, निशांत गौड़ और अभिषेक तोमर ने एक-एक विकेट लिया। Kanpur Premier League
TSH Blasters Arya Nagar फिर हारी
आदर्श सिंह की 91 रनों की तूफानी बल्लेबाजी के दम पर सीसामऊ सुपरकिंग्स (Sisamau Superkings) ने गुरुवार रात दूसरे मुकाबले में TSH Blasters Arya Nagar को छह विकेट से रौंदकर Kanpur Premier League (केपीएल) के अपने तीसरे मैच में पहली जीत हासिल की। वहीं लगातार तीसरी हार के साथ ही टीएसएच ब्लास्टर्स के सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद लगभग समाप्त हो चुकी है। इस मुकाबले में TSH ब्लास्टर्स ने 158 रनों का लक्ष्य रखा था जिसे सीसामऊ सुपरकिंग्स ने मात्र 15.5 ओवर में चार विकेट पर 158 रन बनाकर जीत के साथ अपना खाता खोला।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी Sisamau Superkings ने कप्तान आदर्श सिह के 49 गेंदों में छह चौकों व सात छक्कों की मदद से खेली गयी 91 रनों की धुआंदार पारी के दम पर केपीएल में जीत का स्वाद चखा। टीएसएच आर्यनगर से नमन तिवारी, देवांश चतुर्वेदी, हिमांशु और जेबान अंसारी ने एक-एख विकेट लिया। KPL MATCH
KPL NEWS: IPL से ज्यादा रोमांच, सुपर ओवर से विजेता बनी गंगा बिठूर टीम
पुष्पा स्टार ‘अल्लू अर्जुन’ पहुंचे KPL, सेल्फी खिंचवाने की होड़, बोले, ‘पुष्पा झुकेगा नहीं…
शुरुआती दो मैच हार चुकी टीएचएस ब्लास्टर्स आर्यनगर के बल्लेबाजों ने पिछली हार से सबक लेते हुए इस बार काफी अच्छा प्रदर्शन कर 20 ओवर में 9 विकेट पर 157 रनों का स्कोर खड़ा सीसामऊ सुपरकिंग्स से अंकुर पवार और सत्यम पाण्डेय ने 2-2, किशन सिंह ने एक विकेट लिया। टीम के चार बल्लेबाज रन आउट हुए।
हार देख खिसके टीम मालिक (KPL MATCH)
शर्मनाक और लगातार तीसरी हार को देखते हुए TSH Blasters Arya Nagar के मालिक वहां से जल्दी निकल गए। चर्चा रही कि प्राइज डिस्ट्रीब्यूशन के दौरान वह स्टेडियम और गैलरी कहीं भी उपस्थित नहीं थे। वहीं इस तीसरे मैच में हारने से टीम के सेमीफाइनल में जाने के रास्ते और भी कठिन हो गए हैं।