KPL MATCH NEWS : प्रियांशु पाण्डेय की नाबाद शतकीय पारी के दम पर मयूर मेरिकल्स कल्याणपुर (Mayur Miracles Kalyanpur) ने शुक्रवार को पहले मैच में 16.4 ओवर में मात्र एक विकेट पर 172 रन बनाते हुए शानदार जीत दर्ज की। KPL MATCH NEWS
मयूर मिराकिल्स कल्याणपुर ने RLL Ganga Bithoor लीजेंट्स को हराया
SBI में खेला, 13 मरे के नाम लोन, 71 लाख रुपये का गबन
वहीं Kanpur Premier League (केपीएल) में लगातार चौथी हार के साथ TSH Blasters Arya Nagar का KPL मे अभियान लगभग समाप्त हो गया है। टीएसएच ने इस मैच में 20 ओवर में पांच विकेट पर 166 रन बनाए।
TSH Blasters के लक्ष्य का पीछा करने उतरी Mayur Miracles कल्याणपुर के ओपनर सुमित सिंह राठौर मात्र चार रन बनाकर मो. आकिफ की गेंद पर विकास सिंह को कैच थमाकर पवेलियन चलते बने। 22 रनों पर पहला विकेट गिरने के बाद प्रियांशु पाण्डेय ने टीएसएच ब्लास्टर्स के गेंदबाजों की जमकर खबर लेते हुए 23 गेंदों में अर्द्धशतक और 57 गेंदों में 15 चौके व पांच छक्कों के दम पर केपीएल का पहला शतक लगाया। प्रियांशु ने आदेश कुमार के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए नाबाद 150 रनों की विशाल साझेदारी कर टीम को 16.4 ओवर में मात्र एक विकेट पर 172 रन बनाते हुए 9 विकेट की शानदार जीत दिलायी। प्रियांशु ने 64 गेंदों में 15 चौकों व 9 छक्कों की मदद से नाबाद 128 रनों की तूफानी पारी खेली वहीं आदेश कुमार ने नाबाद 35 रन बनाए। टीएसएच ब्लास्टर्स से एकमात्र विकेट मो. आकिफ ने लिया। KPL MATCH NEWS
प्रदेश में आईआईटी कानपुर टॉप पर CSJMU सातवें स्थान पर
सेमीफाइनल की होड़ से बाहर होने की कगार पर खड़ी टीएसएच ब्लास्टर्स ने शुक्रवार को पहले मैच में टॉस जीतकर ताबड़तोड़ शुरुआत की। यह KPL की पहली शतकीय साझेदारी भी मयूर मेरिकल्स से दिव्यांशु पाण्डेय ने दो, मो. शारिम ने एक विकेट लिया।
टीएसएच मालिक निराश, गिरेगी कई पर गाज (KPL)
लगातार चार हार और लीग से बाहर होने पर TSH Blasters Arya Nagar टीम के मालिक खाफी निराश हैं। इसके चलते वह यह मैच देखने तक नहीं आए। अंदरखाने की माने तो मालिक टीम के इस अत्यंत खराब प्रदर्शन से नाराज हैं और इसकी गाज टीम मैनेजमेंट, मीडिया मैनेजर समेत खिलाडियों पर गिरेगी। Kanpur Premier League
तीन मिनट लेट अफसर को गेट आउट, 13 मिनट लेट सांसद के बेटे अधिकारी को एंट्री
बुलडोजर चलाने से पहले देनी होगी नोटिस, एडीएम सिटी को बनाया नोडल अधिकारी