KPL NEWS : कानपुर प्रीमियर लीग जैसी लीग को IPL जैसा बनाने में सरकार पूरी मदद करेगी। केपीएल का आयोजन भव्य रूप से हो रहा है। यह बात प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी (CM YOGI) आदित्यनाथ के सलाहकार अवनीश अवस्थी (Avnish Awasthi) ने कहा।
पुष्पा स्टार ‘अल्लू अर्जुन’ पहुंचे KPL, सेल्फी खिंचवाने की होड़, बोले, ‘पुष्पा झुकेगा नहीं…
KPL NEWS: IPL से ज्यादा रोमांच, सुपर ओवर से विजेता बनी गंगा बिठूर टीम
ऐसे आयोजन सरकार और क्रिकेट प्रशंसकों के आपसी समन्वय से ही होते हैं। ग्रीन पार्क का यह चमकता स्वरूप देख प्रसन्नता हो रही है। प्रदेश सरकार भी ग्रीन पार्क को संवारने के लिए योजना तैयार की है। जल्द खेल विभाग इस पर काम करेगा। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आने की पूरी संभावना है। केपीएल के बारे में जानकर मुख्यमंत्री काफी उत्साहित हैं। क्योंकि ऐसे आयोजन से युवा प्रतिभा में निखार आता है। KPL NEWS
GREEN PARK स्टेडियम में चल रहे कानपुर प्रीमियर लीग के दूसरे दिन सोमवार को होने वाले दूसरे मैच में बतौर मुख्य अतिथि पहुंचे अवनीश अवस्थी ने जेके कैंट स्पार्टंस और टीएसएच ब्लास्टर्स आर्यनगर के खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया।
फिर घंटा बजाकर मैच की शुरुआत की। इसके बाद MEDIA से मुखातिब हुए अवनीश अवस्थी ने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार खेल व खिलाड़ियों को निखारने के लिए नियमित प्रयास कर रही है।
KPL जैसे आयोजन सभी बड़े शहरों में होने चाहिए। उम्मीद है कि इस केपीएल से करीब 10 खिलाड़ी ऐसे होंगे, जिन्हें आईपीएल में खेलने का मौका मिलेगा। वहीं, लीग में शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी इंडिया टीम का भी दरवाजा खटखटा सकते हैं। ऐसे आयोजनों से गली-मोहल्लों में खेलने वाले खिलाड़ियों को भी एक बड़ा मंच मिला है। उम्मीद करेंगे कि आयोजक व फ्रेंचाइजी केपीएल में उम्दा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों की प्रतिभा को आगे भी निखारेंगे, जिससे वे आईपीएल तक अपना भविष्य संवार सकें।