KPL NEWS: कानपुर प्रीमियर लीग (KPL) का पहला ही मैच सुपरओवर के रोमांच से भरपूर रहा। गंगा बिठूर के 19.5 ओवर में 147 रनों के जवाब में सीसामऊ सुपरकिंग्स की टीम भी 20 ओवर में छह विकेट पर 147 रन बना सकी। KPL NEWS
KPL NEWS: सीसामऊ सुपरकिंग्स का 5 वां विकेट गिरा
अभिनेत्री चित्रांगदा ने कहा- डॉ. संजय कपूर इसके लिए बधाई के पात्र हैं
मैच का नतीजा सुपरओवर से निकला जिसमें गंगा बिठूर ने विजयी आगाज किया। सुपरओवर में पहले बल्लेबाजी करने उतरी सीसामऊ की टीम पांच गेंदों में दोनों विकेट गवांकर चार रन ही बना सकी। प्रशांत चौधरी ने अभिषेक पाण्डेय और सुधांशु चौरसिया को 1-1 रन पर आउट किया। आदर्श दो रन बनाकर नाबाद लौटे। जवाब में कप्तान प्रशांत अवस्थी ने चार गेंदों में नाबाद पांच रन बनाते हुए टीम को शानदार जीत दिलायी।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी सीसामऊ सुपरिकंग्स के कप्तान आदर्श सिंह और सार्थक लोहिया ने टीम को तेज शुरुआत दी। हालांकि आदर्श (19) बड़ा हिट करने के चक्कर में लॉन ऑन पर प्रशांत अवस्थी की गेंद पर राहुल सिंह को कैच थमा बैठे।
नए बल्लेबाज सुधांशु चौरसिया (14) को 9.2 ओवर में अनुज पाल ने कॉट एंड बोल्ड किया। इसके अगले ही ओवर में विराट जायसवाल ने विकेट का एक छोर संभाले सार्थक लोहिया को 26 रनों पर स्टम्पिंग करा बिठूर को तीसरी सफलता दिलायी।
विराट ने नए बल्लेबाज युवराज पाण्डेय (5) को और दीपांशु सिहं ने सत्यम पाण्डेय (8) को आउट कर मैच रोमांचक स्थिति में पहुंचाया। 91 रनो पर पांच विकेट गिरने के बाद अभिषेक पाण्डेय ने अकेले दम टीम की जीत दिलाने की पूरी कोशिश की लेकिन आखिरी गेंद पर मो. अली (7) के रनआउट होने से मैच सुपरओवर में पहुंच गया। सीसामऊ की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 147 रन ही बना सकी।
अभिषेक 37 गेंदों में पांच छक्के और तीन चौके लगाकर नाबाद 65 रन बनाकर लौटे। बिठूर से विराट जायसवाल ने दो, प्रशांत अवस्थी, अनुज पाल और दीपांशु सिंह ने एक-एक विकेट लिया।
पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ. विशाल शर्मा, डीएसडब्ल्यू प्रो. अंशू यादव बनीं
इससे पहले टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी गंगा बिठूर की शुरुआत काफी खराब हुई। टीम के शुरुआती तीन बल्लेबाज 4.2 ओवर में मात्र दस रनों के अंदर पवेलियन लौटे। इन तीनों बल्लेबाजों को किशन सिंह ने आउट किया। किशन ने पहले राहुल सिंह (6) को क्लीन बोल्ड, अमन यादव (3) को ध्रुव प्रताप के हाथों कैच आउट तथा सागर शर्मा को बिना खाता खोले पवेलियन भेजा।
हालांकि इसके बाद कप्तान प्रशांत अवस्थी और विराट जायसवाल ने 73 रनों की साझेदारी कर टीम को संभाला।
इस दौरान प्रशांत ने तेजी से खेलते हुए अपना पचासा भी पूरा किया। हालांकि 50 रनों पर प्रशांत को सत्यम पाण्डेय ने सुधांशु चौरसिया के हाथों कैच आउट किया। दूसरे छोर पर खड़े विराट भी 28 रन पर ध्रुव प्रताप का शिकार हुए।
इन दोनों बल्लेबाजों के आउट होने के बाद प्रशांत चौधरी (24) और सौरभ सिंह (16) को छोड़ कोई भी बल्लेबाज कामयाब न हो सका और पूरी टीम 19.5 ओवर में 147 रनों पर सिमट गयी। टीम से अमन भदौरिया ने 8, शुभम चौधरी ने 2, अनुज पाल ने 1 रन और दिपांशु सिंह बिना खाता खोले पवेलियन लौटे। सीसामऊ से किशन सिंह ने शानदार गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर चार, सत्यम पाण्डेय और नूरेन अली ने 2-2 और एक विकेट ध्रुव प्रताप सिंह ने लिया।