KPL NEWS: कानपुर प्रीमियर लीग (केपीएल) के दूसरे दिन ग्रीनपार्क स्टेडियम में अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) फेम पुष्पा के डुप्लीकेट एक्टर की धूम रही। KPL NEWS
KPL NEWS: IPL से ज्यादा रोमांच, सुपर ओवर से विजेता बनी गंगा बिठूर टीम
Ema Stone से लेकर Selena Gomez के ग्लैमरस अवतार, देखिए पूरी विनर्स लिस्ट
दर्शकों को बीच हाथों में कुल्हाड़ी और हु-ब-हू उन्हीं की तरह लगने वाले इस कलाकार ने जब ‘पुष्पा झुकेगा नहीं साला…’, ”फ्लावर समझी है क्या, फायर हूं मै..’ जैसे डायलॉग लगाए तो मौजूद सभी लोगों का जोश चरम पर पहुंच गया। अधिकतर लोग तो इस डुप्लीकेट एक्टर को असल का पुष्पा समझने लगे। सभी ने पुष्पा के डुप्लीकेट का किरदान निभा रहे निशांत के साथ जमकर फोटो व सेल्फी खिचवाईं।
दिल्ली में बस कंडक्टर की नौकरी करने वाले निशांत आज देश ही नहीं विदेशों में भी पुष्पा के नाम से विख्यात हो चुके हैं। पत्रकारों से बातचीत ने निशांत ने बताया कि Allu Arjun की पुष्पा फिल्म जब रिलीज हुई उस समय वह दिल्ली के फिरोजशाह स्टेडियम में IPL का एक मैच देख रहे थे और वहां उन्होंने पुष्पा की तरह ही कपड़े पहने हुए थे। उस समय वहां एक कैमरे ने उन्हें कैद किया औऱ बड़े पर्दे पर दिखते ही स्टेडियम में मौजूद हजारों लोगों ने ऐसा प्यार दिया कि मेरा वीडियो पूरे देश में काफी वायरल हो गया। इसके बाद मुझे कई शो मिलने लगे। आलम यह हो गया कि मैं दुबई तक शो करने गया जो मेरे लिए एक सपना था।
इस रूट की 50 से ज्यादा ट्रेनें कैंसिल, देख लें लिस्ट
एक सप्ताह पहले छोटे भाई की आकस्मकि मृत्यु होने के बावजूद केपीएल में दर्शकों का मनोरंजन करने आए निशांत ने बताया कि पुष्पा के इस लुक के कारण उन्हें काफी शोहरत औऱ पैसा मिला। जब से उनका वीडियो वायरल हुआ उसके बाद से वह डीटीडीसी में काम पर भी नहीं गए। पूरे देश में कई स्टेडियम में अंतरराष्ट्रीय मैच के लिए उन्हें बुलाया जाने लगा। उन्होंने बताया कि मैं दिल्ली के सलेमपुर का रहने वाला हूं। 15 फरवरी को उन्हें श्रीलंका में शो करना है, उसके बाद थाईलैंड जाना है।
पुष्पा स्टार अल्लू अर्जुन (Allu Arjun) से मिलने के बारे में उन्होंने बताया कि वह मेरे भगवान हैं। आज मुझे जो भी शोहरत मिली है वह उन्हीं की देन है। निशांत ने बताया कि अल्लू सर के जन्मदिन आठ अप्रैल, 2023 को वह उनके घर गए लेकिन वहां पहले से हजारों प्रशंसकों का जमावड़ा लगा था। वह जैसे ही भीड़ में पहुंचे तो लोगों ने उन्हीं के साथ सेल्फी व फोटो खिचवाने लगे। जमावड़ा लगता देख पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया और थाने ले गयी। जहां उन्हें इसी शर्त पर छोड़ा गया कि वह सीधा यहां से होटल और वापस घर जायेंगे।
केपीएल (KPL) के लिए उन्होंने बताया कि कानपुर में यह टूर्नामेंट काफी बड़े स्तर का कराया जा रहा है। डा.संजय कपूर ने कानपुर को इतना बड़ा मंच दिया है कि यहां के सैकड़ों खिलाड़ी देश-दुनिया में नाम रौशन करेंगे। यहां के प्रशंसक भी काफी जोशीले है। उन्होंने मुझे भरपूर प्यार दिया।