Laddu Gopal Puja Niyam: मौसम के अनुसार, लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) की सेवा के नियम भी बदलते रहते हैं। सर्दियों में आपको लड्डू गोपाल जी का विशेष रूप से ध्यान रखे जाने की जरूरत है, ताकि आपको सेवा का पूर्ण फल प्राप्त हो सके। Laddu Gopal Puja Niyam
जानिए, कब रखा जाएगा सकट चौथ व्रत, कथा
Samudra Manthan: कब और कैसे हुई चंद्र देव की उत्पत्ति?
इस तरह कराएं स्नान
लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) की सेवा में उन्हें रोजाना स्नान करवाना भी शामिल है। सर्दियों में लड्डू गोपाल को सुबह के समय स्नान करवा सकते हैं। आप चाहें, तो उन्हें धूम में ले जाकर भी स्नान करवा सकते हैं। इस बात का भी विशेष रूप से ध्यान रखें कि लड्डू गोपाल को ठंडे पानी से स्नान न करवाएं, बल्कि पानी को थोड़ा गुनगुना रखें। साथ ही जल में तुलसी का पत्ता भी जरूर डालें।
क्या आपको भी सपने में दिखते हैं ये पक्षी? जल्द बदलेगी किस्मत
पहनाए गर्म पोशाक
सर्दियों में लड्डू गोपाल का शृंगार आप अन्य दिनों की तरह ही कर सकते हैं। लेकिन सर्दियों में बाल-गोपाल को गर्म कपड़े पहनाने चाहिए, जिन्हें आप बाहर से खरीद सकते हैं या फिर घर में ही बना सकते हैं।
इस तरह रखें ध्यान
सर्दियों में लड्डू गोपाल को सुलाते समय उनके बिस्तर पर गर्म चादर दें और उन्हें शॉल ओढ़ाकर सुलाएं। सर्दियों के मौसम में आप लड्डू गोपाल को रात के समय थोड़ा जल्दी भी सुला सकते हैं। साथ ही दिन में सुलाते समय भी लड्डू गोपाल के लिए गर्म कपड़ों की व्यवस्था करें।
विवाह पंचमी के दिन क्यों नहीं होती शादी?
कैसे तय होती है इसकी डेट?,12 साल बाद क्यों लगता है महाकुंभ
लगाएं इन चीजों का भोग
सर्दियों में आप लड्डू गोपाल को गर्म दूध, दूध में केसर और हल्दी डालकर, तिल के लड्डू, गोंद के लड्डू या फिर गाजर के हलवे आदि का भोग लगा सकते हैं। इसी के साथ ही आप जो भी घर में सात्विक रूप से बनाते हैं, उनका भोग लड्डू गोपाल को लगा सकते हैं।
महाकुंभ में नहीं बिछडेंगे अपने, 56 थाने और 144 चौकियां बनाई जाएंगी
Mokshada Ekadashi 2024: श्री हरि को लगाएं ये भोग
जानें, क्या है एकलिंगजी मंदिर का इतिहास? किसे दिया था…
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं।