Laddu Gopal : लड्डू गोपाल (Laddu Gopal) को विशेष रूप से पूजा करना अधिक महत्वपूर्ण है। धार्मिक मान्यता है कि सचमुच लड्डू गोपाल की पूजा करने से घर में सुख-समृद्धि आती है। Laddu Gopal
‘पंचायत 3’ के बाद ये शो करेंगे एंटरटेन, लिस्ट
दूसरे बड़ा मंगल पर करें सिंदूर के ये उपाय
साथ ही जातक के सभी सपने भी पूरे होते हैं। भगवान श्री कृष्ण को कई नामों से पुकारा जाता है, जैसे कन्हैया, बाल गोपाल, गोपाला, मुरलीधर, नंदलाला, कान्हा और लड्डू गोपाल। क्या आप जानते हैं कि भगवान श्रीकृष्ण का नाम लड्डू गोपाल आखिर कैसे पड़ा? अगर आप नहीं जानते हैं, तो आइए जानते हैं।इसलिए कहा जाता है लड्डू गोपाल…
पौराणिक कथा के अनुसार
प्राचीन समय में भगवान श्री कृष्ण के परम भक्त कुंभनदास थे। उनका एक पुत्र रघुनंदन था। कुंभनदास भगवान श्री कृष्ण की भक्ति में अधिक लीन रहते थे और वह प्रभु को छोड़कर कभी नहीं जाते थे। एक बार उन्हें वृंदावन से भागवत करने का न्योता आया। कुंभनदास ने न्योता को स्वीकार करने से पहले मना कर दिया, लेकिन लोगों के द्वारा जोर देने पर वे मान गए। कुंभनदास ने सोचा कि भगवान की सेवा की तैयारी करके जाएंगे और कथा करने के बाद लौट आएंगे। उन्होंने भगवान के भोग की सभी तैयारी कर अपने बेटे रघुनंदन को बता दिया कि ठाकुर जी को भोग लगा देना। इसके बाद वह कथा करने के लिए चले गए।
नशे में एक्ट्रेस RAVEENA TANDON पर बुजुर्ग महिला से मारपीट का आरोप
जानिए, क्यों इतना पूजनीय है बड़ा मंगल? पौराणिक कथा
रघुनंदन ने भोग की थाली को भगवान श्री कृष्ण के सामने रखी और उनसे भोग स्वीकार करने का आग्रह किया। रघुनंदन के मन में ये छवि थी कि प्रभु अपने हाथों से भोजन करेंगे, लेकिन ऐसा नहीं हुआ। बहुत देर तक इंतजार करने के बाद थाली में भोग रखा रहा, तो रघुनंदन ने पुकारा कि ठाकुर जी आओ और भोग लगाओ।
ठाकुर जी ने धारण किया बालक रूप
उसकी इस पुकार के पश्चात ठाकुर जी ने बालक का रूप धारण कर भोजन करने के लिए विराजमान हुए। जब कुंभनदास भागवत करके घर आए, तो रघुनंदन से प्रसाद मांगा, तो उसने कहा कि ठाकुर जी ने सारा भोजन खा लिया। कुंभनदास को लगा कि उसको भूख लगी होगी, तो उसने ही सारा भोजन ग्रहण कर लिया होगा, लेकिन अब ये रोजाना होने लगा। तब कुंभनदास को शक हुआ, तो उन्होंने एक दिन लड्डू बनाकर थाली में रखे और छुपकर देखने लगे कि रघुनंदन क्या करता है। रघुनंदन ने लड्डुओं से भरी थाली को ठाकुर जी के सामने रखी, तो उन्होंने बालक का रूप धारण कर लड्डू ग्रहण करने लगे। ये दृश्य कुंभनदास छुपकर देख रहा था।
प्रभु के चरणों में लेटकर की विनती
जब ठाकुर जी बालक के रूप में प्रकट हुए, तो तभी कुंभनदास भागता हुआ आया और प्रभु के चरणों में लेटकर विनती करने लगे। उस समय ठाकुर जी के एक हाथ में लड्डू और दूसरे हाथ का लड्डू मुंह में जाने ही वाला था, लेकिन इतने में वे जड़ हो गए। इसके बाद से ही उनकी इसी रूप में पूजा की जाती है और लड्डू गोपाल कहा जाने लगा।
ज्येष्ठ माह के दूसरे बड़े मंगल पर जरूर करें ये काम
बेहद खूबसूरत और अनोखा है सास-बहू मंदिर, जानें
इन शुभ योग में मनाया जाएगा सावन का पहला सोमवार
वट सावित्री पर बरगद का पेड़ न मिलने पर ऐसे करें पूजा
अस्वीकरण: इस लेख में बताए गए उपाय/लाभ/सलाह और कथन केवल सामान्य सूचना के लिए हैं। JAIHINDTIMES यहां इस लेख फीचर में लिखी गई बातों का समर्थन नहीं करता है। इस लेख में निहित जानकारी विभिन्न माध्यमों/ज्योतिषियों/पंचांग/प्रवचनों/मान्यताओं/धर्मग्रंथों/दंतकथाओं से संग्रहित की गई हैं।