Lal Salaam Teaser : साउथ इंडस्ट्री के सुपरस्टार रजनीकांत (Rajinikanth) को लेकर प्रशंसकों में विशेष क्रेज है। 70 पार की उम्र में भी, रजनीकांत एक्शन सहित हर सीन को इतनी बेहतरीन तरीके से निभाते हैं कि लोग उनकी तारीफ करते नहीं थकते। 12 दिसंबर को रजनीकांत का 73वां जन्मदिन मनाया गया था। इस खास अवसर पर उन्होंने अपनी आने वाली फिल्म ‘लाल सलाम’ से अपना पहला लुक दिखाया। Lal Salaam Teaser
फिल्म ‘एनिमल’ के ‘जमाल कुडू’ गाने का मतलब
‘डंकी’ का मतलब जानकर हो जाएंगे दंग
लाल सलाम का टीजर आया सामने
‘लाल सलाम’ के टीजर में ‘मोइनुद्दीन भाई’ (रजनीकांत) को एक अलग रूप में देखा जा सकता है। वह अपने बंगले से ब्राउन अचकन और पजामा पहने हुए टीजर की शुरुआत करते हैं। इसके बाद एक कार दिखाई देती है जो फैक्ट्री वाले मोहल्ले में जाती है। वहां नीली वर्दी पहने कई लोग हैं। Lal Salaam Teaser
फिल्म का यह टीजर रजनीकांत के बर्थडे पर शेयर किया गया है, जो एक्शन से भरपूर है। लिंका प्रोडक्शंस ने वीडियो को शेयर करते हुए मोइनुद्दीन भाई को रजनीकांत की भूमिका में दिखाया है। इस दमदार टीजर के बैकग्राउंड में ए आर रहमान का गाना ‘जलाली जलाल बजता है।’ म्यूजिक की वजह से एक्शन सीन और दमदार नजर आ रहा है।
रजनीकांत ने की गुंडों की जमकर पिटाई
टीजर में फिल्म के एक्शन सीन का कुछ हिस्सा दिखाया गया है। रजनीकांत को गुंडों की पिटाई करते देखा गया है। आखिर में वह टोपी लगाए नमाज पढ़ते हुए दिखते हैं।
अक्षय, शाहरुख और अजय देवगन को केंद्र सरकार का नोटिस
‘ब्रह्मास्त्र 2′ में देव का रोल निभाएंगे रणवीर सिंह
कब रिलीज होगी फिल्म
‘लाल सलाम’ दुनिया भर में पोंगल 2024 पर रिलीज होगा। फिल्म तमिल, तेलुगू, हिंदी, मलयालम और कन्नड़ में रिलीज होगी।
रजनीकांत की अन्य फिल्में
रजनीकांत की झोली में ‘थलाइवा 170’ के अलावा ‘लाल सलाम’ भी है। वह अमिताभ बच्चन के साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएगा। दोनों सुपरस्टार्स लगभग 32 साल बाद फिल्मों में एक साथ दिखाई देंगे।