RAHUL PANDEY
भाजपा (bjp) विधायकों के साथ रहने वाले गार्ड और ड्राइवरों पर इस समय सत्ता का नशा चढा हुआ है। बीते रोज विधायक सुरेंद्र मैथानी (MLA Surendra Maithani) के सिक्यूरिटी गार्ड्स और साथ में चलने वालों ने परमट मंदिर परिसर में अराजक्ता फैलाई] जिसके बाद विधायक सुरेंद्र मैथानी ने वीडियो जारी कर सफाई दी थी। अब मामला घाटमपुर विधायक सरोज कुरील के ड्राइवर का है।
मेडिकल कालेज के जच्चा-बच्चा अस्पताल में खुली किशोरी क्लीनिक
जिला पंचायत की बोर्ड बैठक के बाद घाटमपुर विधायक का ड्राइवर कार लेकर तहसील सदर के गेट के सामने सड़क पर ही खड़ी कर दी। जिससे वहां पर जाम लगने लगा। बाइक सवारों को निकलने में काफी दिक्कत होने लगी। इसी बीच बकीलों ने गाड़ी बाहर खड़ी करने की बात कही जिसपर विधायक के ड्राइवर ने गाड़ी न हटाने की बात कहकर वकीलों से गाली गलौज कर दिया। इससे आक्रोशित वकीलों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। जिला पंचायत सदस्यों ने पहुंचकर ड्राइवर को बचाया। इसकी जानकारी विघायक सरोज कुरील को हुई तब भी ड्राइवर को बचाने नहीं पहुंची। जिला पंचायत अध्यक्ष के कार्यालय में ही बैठी रहीं। किसी तरह से पंचायत सदस्यों ने वकीलों को समाझाकर शांत कराया। काफी नोकझोंक के बाद कार को गेट के बाहर लेकर गए। इस दौरान करीब 30 मिनट तक तहसील सदर की सड़क पर जाम लगा रहा।
प्रो. विनय पाठक अब तक के सबसे भ्रष्ट वाइस चांसलर , SEE VIDEO
अप्रैल माह में हनुमान जयंती और बैसाखी जैसे प्रमुख त्योहार, सूचि
वैशाख मास में अक्षय तृतीया पर्व कब? जानिए सही तिथि
सुप्रीम कोर्ट से मिली हरी झंड़ी, OBC आरक्षण मंजूर
चैत्र नवरात्रि में कर रहे हैं कन्या पूजन तो जरूर रखें ध्यान
राम नवमी के दिन बन रहा है अत्यंत दुर्लभ संयोग
कानपुर और आसपास के कई अस्पताल बंद होने वाले हैं!