Leap Day 2024 : हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं कि चार से भाग वाले वर्ष हमेशा लीप वर्ष (Leap Day) होगा, यानी उस साल की फरवरी में 28 दिन नहीं, 29 दिन होंगे। 2024 में भी 4 से पूरा भाग दिया जा सकता है, इसलिए इस साल फरवरी में 29 दिन हैं, आज 29 फरवरी है। Leap Day 2024
मार्च में कब-कब मनाई जाएगी एकादशी?
इन राशियों के लिए सौगात लेकर आ रही है महाशिवरात्रि
इस नियम के मुताबिक, हर शताब्दी वर्ष लीप वर्ष होना चाहिए, और वर्ष 2000 था भी, लेकिन क्या आप जानते हैं कि वर्ष 1700, 1800, 1900 शताब्दी वर्ष होते हुए भी लीप वर्ष नहीं थे. मज़े की बात यह है कि इन्हें 4 से भी पूरा-पूरा भाग दिया जा सकता है, लेकिन फिर भी इन्हें लीप वर्ष नहीं बनाया गया था.
लीप डे क्यों आता है? ( Leap Year 2024)
पृथ्वी सूर्य की परिक्रमा करने में लगभग 365 दिन 5 घंटे 48 मिनट और 46 सेकंड का समय लेती है। लेकिन, कैलेंडर वर्ष को सरल रखने के लिए इसे 365 दिन माना जाता है। इन अतिरिक्त घंटों को समायोजित करने के लिए, हर चार साल में एक अतिरिक्त दिन जोड़ा जाता है, जिसे लीप डे कहा जाता है।
आर्थिक तंगी से मिलेगी मुक्ति, करें बृहस्पति कवच का पाठ
महाशिवरात्रि पर शिवलिंग पर चढ़ाएं ये चीजें
Leap Day फरवरी में ही क्यों?
लीप वर्ष में अतिरिक्त दिन जोड़ने के लिए सबसे छोटे महीने फरवरी को चुना गया। प्राचीन रोमन कैलेंडर में फरवरी ही वर्ष का अंतिम महीना था, इसलिए यह अतिरिक्त दिन जोड़ने के लिए सबसे उपयुक्त विकल्प था।
क्यों सभी शताब्दी वर्ष नहीं होते लीप ईयर
दरअसल, धरती के सूर्य की परिक्रमा करने में 365 दिन से कुछ घंटे ज़्यादा लगते हैं, और हर चार साल में हम एक दिन अपने कैलेण्डर में जोड़ लेते हैं, ताकि गणना में गड़बड़ी न हो, लेकिन ध्यान रखें, पृथ्वी सूर्य का चक्कर लगाने में जितना समय लिया करती है, उसके लिहाज़ से हर चार साल में एक दिन जोड़ते चले जाने की वजह से लगभग 72 लीप चक्रों में तीन दिन अतिरिक्त मिल जाएंगे, और संतुलन बनाए रखने की खातिर हर चार सौ साल में तीन दिन कम करने के उद्देश्य से शताब्दी वर्ष को लीप वर्ष बनाने के लिए 4 के स्थान पर 400 से भाग देने का नियम बनाया गया.
गरुड़ पुराण कब और क्यों पढ़ना चाहिए?
सो, इसी लिहाज़ से वर्ष 2000 तो लीप वर्ष था, लेकिन 1700, 1800, 1900 लीप वर्ष नहीं थे, और बिल्कुल इसी नियम से वर्ष 2100, 2200, 2300 भी लीप वर्ष नहीं होंगे, जबकि वर्ष 2400 लीप वर्ष होगा.
आठ साल में भी आता है लीप वर्ष
एक दिलचस्प तथ्य यह है कि इसी नियम की बदौलत हर चार साल में लीप वर्ष आने का नियम भी चुनिंदा शताब्दी वर्षों में बदल जाता है. वर्ष 1996 के चार साल बाद 2000 भी लीप वर्ष था, और उसके चार साल बाद 2004 भी लीप वर्ष ही था. लेकिन 1896 के बाद 1900 लीप वर्ष नहीं था, और फिर उसके बाद 1904 लीप वर्ष हुआ, सो, 1896 के बाद सीधा 1904 ही लीप वर्ष हुआ था, यानी लीप वर्ष आठ साल के अंतराल के बाद आया था.
जानें पंचक में कौन से कार्य न करें?
महाशिवरात्रि का व्रत रखने से विवाह से जुड़ी सभी समस्याएं दूर होंगी
बेहद रहस्यमयी है महाशिवरात्रि का इतिहास, जानिए
महाशिवरात्रि के दिन घर लाएं ये चीजें, बनी रहेगी बरकत