अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 15 जुलाई तक लगे प्रतिबंध को बढ़ाकर…
#InternationalFlights : देश में लगातार बढ़ते कोरोना संक्रमण के चलते सरकार ने अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर लगे प्रतिबंध को 31 जुलाई तक बढ़ाने का फैसला लिया है. नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने बीते शुक्रवार को कहा कि वह देश में अंतरराष्ट्रीय यात्री उड़ानों का निलंबन (रद्द) 15 जुलाई तक बढ़ा रहा है लेकिन चुनिंदा मार्गों पर कुछ अंतरराष्ट्रीय सेवाओं की अनुमति स्थिति के आधार पर दी जा सकती है.
इससे पहले आदेश में कहा गया था कि 15 जुलाई तक भारत में इंटरनेशनल फ्लाइट्स की आवाजाही को इजाजत नहीं होगी.
Ban on international commercial passenger flights to and from India extended till July 31, 2020. pic.twitter.com/6nltrHkG7d
— ANI (@ANI) July 3, 2020
सरकार ने सर्कुलर जारी कर कहा है कि…
सरकार ने आज (3 जुलाई को) एक सर्कुलर जारी कर कहा है कि 26 जून के आदेश में बदलाव दिया जा रहा है. अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर 15 जुलाई तक लगे प्रतिबंध को बढ़ाकर 31 जुलाई तक करने का फैसला लिया गया है. भारत से अंतरराष्ट्रीय व्यावसायिक यात्री सेवाओं की आवाजाही 31 जुलाई, 2020 को रात 11.59 बजे तक निलंबित रहेगी.
यह भी खबरें पढें :
#BIGBREAKING : बदमाश की फायरिंग से सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद
#KANPUR : विकास दुबे की फायरिंग से सीओ समेत आठ पुलिसकर्मी शहीद
आगे कहा गया है कि ये प्रतिबंध अंतरराष्ट्रीय कार्गो ऑपरेशन्स और DGCA द्वारा अनुमति प्राप्त उड़ानों पर लागू नहीं होंगे.