Leo Movie Release In Hindi: थलपति विजय और संजय दत्त की मोस्ट अवेटेड तमिल फिल्म ‘लियो’ (Leo) जल्द ही सिनेमाघरों में तहलका मचाने वाली है। फिल्म के धमाकेदार ट्रेलर की वजह से फैंस के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिला। अब मेकर्स का कहना है कि फिल्म हिंदी में रिलीज नहीं होगी।
TAYLOR SWIFT THE ERAS TOUR FILM ADVANCE BOOKING
हिंदी में नहीं देख पाएंगे लियो (Leo Movie Release In Hindi)
हाल ही में, ‘लियो’ के प्रोड्यूसर ललित कुमार ने सोशल मीडिया पर फैंस के साथ लाइव सेशन किया। इस दौरान ललित ने एक ऐसी न्यूज शेयर की, जिसने फैंस को निराश कर दिया। ललित का कहना है कि नेशनल मल्टीप्लेक्स में ‘लियो’ हिंदी में रिलीज नहीं होगी। यानी कि महीनों से फिल्म का इंतजार कर रहे फैंस पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में ‘लियो’ को हिंदी में नहीं देख पाएंगे।
इस मामले में होगी एक्टर RANBIR KAPOOR से पूछताछ
रजनीकांत की फिल्म में अमिताभ लगाएंगे तड़का!
क्यों हिंदी में नहीं रिलीज हो रही लियो?
लाइव सेशन के दौरान प्रोड्यूसर ललित कुमार ने खुलासा किया है कि आखिर वह नेशनल मल्टीप्लक्स में ‘लियो’ को हिंदी में क्यों नहीं रिलीज कर रहे हैं। ललित का कहना है कि पीवीआर, आईनॉक्स और सिनेपोलिस में इसलिए मूवी हिंदी में रिलीज नहीं की जा रही है, क्योंकि इनकी मांग है कि फिल्म को आठ हफ्ते तक थिएटर्स में दिखाना चाहिए और फिर ओटीटी पर प्रदर्शित किया जाना चाहिए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और Whatsapp, TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
ललित कुमार ने कहा कि ‘लियो’ चार हफ्ते बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज की जानी है, क्योंकि नेटफ्लिक्स ने पहले ही मोटी रकम में इसके राइट्स खरीद लिए हैं। नेटफ्लिक्स के साथ ‘लियो’ के लिए 120 करोड़ में डील फिक्स हुई है। खैर, नेशनल मल्टीप्लेक्स में भले ही आप फिल्म नहीं देख पाएंगे, लेकिन नॉर्थ में फिल्म हिंदी में 200 सिंगल स्क्रीन्स पर रिलीज की जाएगी। थलपति विजय और संजय दत्त स्टारर फिल्म ‘लियो’ 19 अक्टूबर 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।