WhatsApp की तरह अब #Facebook मैसेंजर पर भी मिलेगा…
कितनी ही बार ऐसा हुआ होगा कि #फेसबुक मैसेंजर में किसी गलत ग्रुप में कोई अचानक ही मैसेज कर दिए हों, या कभी ऐसा हुआ होगा कि किसी मैसेज में कोई गलती चली गई हो, या कभी ऐसा भी हुआ होगा कि आप मैसेंजर में मैसेज भेजने के बाद उसे वापस लेना चाह रहे हों. अब तक फेसबुक के मैसेंजर में इन गलतियों को सुधारने का कोई विकल्प नहीं था, लेकिन अब फेसबुक ने अपने मैसेंजर में एक खास फीचर दिया है, जिससे आप अपने भेजे गए मैसेज को वापस ले सकते हैं या यूं कहें डिलीट कर सकते हैं.
10 मिनट के अंदर ही करना होगा डिलीट
- आपको याद होगा कि पिछले साल वॉट्सऐप में भी ऐसा ही फीचर दिया गया था.
- यहां ये फीचर डिलीट फॉर एवरीवन नाम से दिया गया था.
- यहां भी आप भेजे गए मैसेज को डिलीट कर सकते हैं.
- लेकिन यहां एक अंतर ये है कि जहां वॉट्सऐप के डिलीट फॉर एवरीवन फीचर में भेजे गए मैसेज को डिलीट करने का टाइम 1 घंटे है, वहीं फेसबुक मैसेंजर में ये टाइम महज 10 मिनट है.
- यानी आपको केवल 10 मिनट के अंदर ही मैंसेजर में भेजे गए मैसेज को डिलीट करना होगा.
‘रिमूव फॉर एवरीवन’
मैसेंजर प्रोडक्ट मैनेजर, ऐना इस्किकियन ने एक ब्लॉग पोस्ट में लिखा- अनसेंड फीचर को यूज करना सिंपल है. यदि आप कोई मैसेज डिलीट करना चाहते हैं तो आपको ‘रिमूव फॉर एवरीवन’ ऑप्शन को सेलेक्ट करना होगा.
सेलेक्ट करना होगा ‘रिमूव फॉर यू’ का ऑप्शन
दूसरी तरफ आप अगर मैसेज को अपने लिए डिलीट करना चाहेंगे तो ये आप कभी भी कर सकते हैं. इसके लिए आपको ‘रिमूव फॉर यू’ का ऑप्शन सेलेक्ट करना होगा. लेकिन याद रहे इस ऑप्शन को सेलेक्ट करने पर आप अपने लिए मैसेज को सेलेक्ट कर पाएंगे, ग्रुप में मौजूद बाकी सारे लोग मैसेज को तब भी देख पाएंगे.
एंड्रॉयड और ios यूजर्स के लिए जारी
फेसबुक मैसेंजर में डिलीट फॉर एवरीवन फीचर को दुनियाभर के एंड्रॉयड और ios यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया है. यदि आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो अपना मैसेंजर अपडेट कर लें.