Lipstick Side Effects: लिपस्टिक (Lipstick) लगाना मेकअप का एक जरूरी हिस्सा माना जाता है, आमतौर पर इसका प्रयोग महिलाएं ज्यादा करती हैं. अलग-अलग रंग के शेड्स न केवल उन्हें खूबसूरत दिखाते हैं मगर हर रोज इसका इस्तेमाल कई तरह की समस्याओं का कारण बन सकता है. यह हमारे होटों पर असर डालने के साथ ही शरीर को भी कई तरीकों से नुक्सान पहुंचाता है. आइए जानते हैं-
AAMIR KHAN- REENA DUTTA’S DAUGHTER IRA KHAN TO GET MARRIED
अपनी स्किन केयर रूटीन में शामिल करें कॉफी बटर
स्किन पोर्स हो जाते हैं ब्लॉक (Lipstick Side Effects)
अलग-अलग तरह के लिपशेड्स के रंगों को और उसे लोंग लास्टिंग बनाने के लिए केमिकल्स का प्रयोग किया जाता है. यह केमिकल्स हमारी त्वचा में जाकर छेदों को ब्लॉक कर देते हैं जिसके चलते होटों की रंगत खराब होती है
बहुत ज्यादा पसीना निकलने की है समस्या, तो
खराब प्रोडक्ट कर देते हैं होटों को काला (Lipstick Side Effects)
आजकल के समय में लिपस्टिक (Lipstick) का इस्तेमाल एक फैशन ट्रेंड के रूप में देखा जाता है, जो इसे लगाता है वो फैशनेवल और कूल है. मगर यहां आपको बता दें कि हर रोज लिपस्टिक को लगाने से होटों की रंगत तेजी से जाने लगती है. कई बार खराब प्रोडक्ट के प्रयोग से होट पूरी तरह से काले हो जाते हैं.
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel ‘BHOKAALNEWSJAIHINDTIMES’ को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM , dailymotion और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।
गंभीर बीमारियों को देता है जन्म (Lipstick Side Effects)
लिपस्टिक का छूटना भी एक आम समस्या है, कई बार खाते और पीते समय यह हमारे मूंह के रास्ते पेट तक पहुच कर दिक्कतें पैदा करती है. ऐसा होने पर पेट और किडनी में टॉक्सिन्स बनने लगते हैं और स्वास्थ्य पर गहरा असर पड़ता है. इसलिए यह जरूरी है कि जितना हो सके लिपस्टिक के प्रयोग से बचना चाहिए और अच्छें ब्रेंड के प्रोडक्ट का ही प्रयोग करना चाहिए इसके साथ इस बात का भी ध्यान देना है कि सोने से जाने से पहले इसे हटाना चाहिए.