हिंदी पंचाग के शुक्ल पक्ष और कृष्ण पक्ष के प्रत्येक ग्यारहवीं तिथि को एकाशी (Ekadashi) कहते हैं। एक वर्ष में कुल 24 एकादशी पड़ते हैं। वहीं, मलमास होने पर इनकी संख्या बढ़कर 26 हो जाती है। एकादशी के दिन भगवान विष्णु की पूजा पूरे श्रद्धाभाव से की जाती है। ज्येष्ठ मास के कृष्ण पक्ष में पड़ने वाले एकादशी तिथि को अपरा एकादशी (Apara Ekadashi) के नाम से जाना जाता है। इस दिन लोग व्रत रखते हैं और पूजा करते हैं। पूजा के समय अपरा एकादशी व्रत की कथा सुनी जाती है, इससे पूजा पूर्ण होती है और पाप से मुक्ति भी मिलती है।
इन एक्सरसाइज़ की मदद से अपनी आंखों को रखें स्वस्थ राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर मनाया जाएगा ब्राह्मण दिवस #UTTARPRADESH : हाई प्रोफाइल सेक्स रैकेट का खुलासा #UTTARPRADESH : सिलिंडर फटने से आठ लोगों की मौत
मुहूर्त
अपरा एकादशी तिथि का प्रारंभ: 05 जून 2021 को प्रात: 04:07 बजे।
अपरा एकादशी तिथि का समापन: 06 जून 2021 की सुबह 06:19 बजे।
अपरा एकादशी व्रत का पारण: 07 जून की सुबह 05:12 से सुबह 07:59 मिनट तक।
#UPBREAKING : 55 जिलों की जनता को कोरोना कर्फ्यू से राहत, देखें लिस्ट में आपका शहर है कि नहीं
वैक्सीन कार्ड दिखाने पर ही मिलेगी शराब और बियर
अपरा एकादशी व्रत कथा(vrat katha)
प्राचीन काल में महीध्वज नामक एक धर्मात्मा राजा था। उसका छोटा भाई वज्रध्वज बड़ा ही क्रूर और अधर्मी था। छोटा भाई बड़े भाई को मारना चाहता था। एक दिन रात्रि में उस पापी ने बड़े भाई महीध्वज की हत्या कर दी। उसने शव को जंगल में एक पीपल के नीचे गाड़ दिया। अकाल मृत्यु से राजा प्रेतात्मा के रूप में उसी पीपल पर रहने लगा।
प्रेतात्मा होने की वजह से वह वहां उत्पात करने लगा। एक दिन धौम्य नामक ॠषि पीपल के समीप से गुजरे, तो उन्होंने प्रेत को देखा। ॠषि ने अपने तपोबल से प्रेत के उत्पात का कारण समझा। सबकुछ जान लेने के बाद ॠषि ने उस प्रेत को पीपल के पेड़ से उतारा और परलोक विद्या का उपदेश दिया।
दयालु ॠषि ने राजा की प्रेत योनि से मुक्ति दिलाने के लिए स्वयं ही अपरा एकादशी (Apara Ekadashi) का व्रत किया, जिसके पुण्य के परिणाम स्वरूप राजा को प्रेत योनि से मुक्ति मिल गई। वह ॠषि को धन्यवाद देकर स्वर्ग को चला गया। अपरा एकादशी (Apara Ekadashi) की कथा पढ़ने अथवा सुनने से मनुष्य सब पापों से मुक्त हो जाता है।
#HEALTH : वजन घटाने के लिए रोजाना ऐसे करें अलसी के बीज का सेवन #CHANDIGARH : एक हफ्ते बढ़ा लॉकडाउन, मिलेगी कुछ छूट कब है मासिक शिवरात्रि? जानें तिथि, पूजा मुहूर्त एवं…