Vinesh Phogat : हरियाणा विधानसभा चुनाव (Haryana Assembly Elections) के 30 दिन पहले रेसलर विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया शुक्रवार, 6 सितंबर को कांग्रेस में शामिल हो गए। विनेश का जुलाना सीट से चुनाव लड़ना तय माना जा रहा है। वहीं, बजरंग के भी चुनाव लड़ने की अटकलें हैं।
IAS अफसर अभिनव गोपाल को Iron Man का खिताब
पहली लिस्ट आते ही BJP में बगावत, 20 नेताओं ने पार्टी से इस्तीफा दिया
इससे पहले दोनों रेसलर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से उनके आवास पर मिले। इसके बाद कांग्रेस मुख्यालय पहुंचे। राज्य में एक फेज में 5 अक्टूबर को मतदान होगा। रिजल्ट 8 अक्टूबर को आएंगे।
पंजाब के किसान बोले, ‘झूठा निकला भगवंत मान’
राहुल गांधी से मिले विनेश फोगाट और बजरंग पूनिया
कांग्रेस में शामिल होने से पहले Vinesh Phogat और Bajrang Punia ने रेलवे की नौकरी छोड़ दी। दोनों ओएसडी स्पोर्ट्स के पद पर थे। विनेश ने सोशल मीडिया (X) पर लिखा, ‘भारतीय रेलवे की सेवा मेरे जीवन का एक यादगार और गौरवपूर्ण समय रहा है। जीवन के इस मोड़ पर मैंने स्वयं को रेलवे सेवा से अलग करने का फैसला लिया है। रेलवे ने मुझे जो अवसर दिया, उसके लिए मैं भारतीय रेलवे परिवार की सदैव आभारी रहूंगी।’
खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम ने मां वैष्णो भोजनालय में मारा छापा
India International Influencer Awards 2024
साक्षी मलिक बोलीं- यह दोनों का पर्सनल फैसला
साक्षी मलिक ने कहा, ‘यह उनका पर्सनल फैसला है। कहीं न कहीं हमें त्याग करना पड़ेगा। बाकी जो हमारा आंदोलन था, उसको गलत रूप न दिया जाए। मैं अभी भी उस पर डट कर खड़ी हूं। मेरे पास भी ऑफर आए हुए हैं, लेकिन मेरा मानना है कि जिस चीज से मैं जुड़ी हुई हूं, मैं उसको आखिर तक लेकर जाऊंगी। रेसलिंग में जब तक बहन-बेटियों का शोषण खत्म नहीं हो जाता, मेरी लड़ाई जारी रहेगी।’