नहीं दे सकेगा लोन , #RBI ने इस बैंक पर लगाई रोक
#RBI ने सार्वजनिक क्षेत्र के इलाहाबाद बैंक पर जोखिम वाले क्षेत्रों को ऋण देने और ऊंची लागत की जमा जुटाने पर प्रतिबंध लगा दिया है। इलाहाबाद बैंक ने यह जानकारी दी। बता दें कि इससे कुछ दिन पहले ही केंद्रीय बैंक ने देना बैंक पर भी इसी तरह की पाबंदियां लगाईं थीं। केंद्रीय बैंक ने यह कदम त्वरित सुधारात्मक कार्रवाई (पीसीए) करते हुए उठाया है।
इलाहाबाद बैंक की CEO को हटाया जाएगा
- शेयर बाजार को दी जानकारी में इलाहाबाद बैंक ने बताया कि रिजर्व बैंक ने बैंक के पूंजी पर्याप्तता अनुपात और कर्ज अनुपात की स्थिति को देखते हुए यह अतिरिक्त कदम उठाए हैं।
- पहले से ही पीसीए प्रक्रिया से गुजर रहे इलाहाबाद बैंक से रिजर्व बैंक ने उच्च जोखिम वाले कर्ज में कमी लाने और ऐसी परिसंपत्तियों को कर्ज देने से बचने के लिए कहा है।
- इसी बीच सरकार ने कहा कि उसने बैंक की मुख्य कार्यकारी अधिकारी और प्रबंध निदेशक ऊषा अनंतसुब्रहमण्यम को पद से हटाने की कार्रवाई शुरु कर दी है।
बैंक पर लग सकती है कई तरह की रोक
ऊषा पिछले साल पांच मई तक पीएनबी की प्रबंध निदेशक थीं। पीसीए के पिछले साल जारी किए गए संशोधित दिशानिर्देशों के अनुसार यदि कोई बैंक ‘तीसरे दौर की जोखिम सीमा’ में प्रवेश करता है तो उसका किसी अन्य बैंक में विलय या पुनगर्ठन किया जा सकता है अथवा उसे बंद भी किया जा सकता है।पीसीए के तहत बैंक पर कई तरह की रोक लगा दी जाती हैं।