किसी तरह की ढील नहीं दी गई है
केंद्र सरकार ने #lockdown 2.0 के बीच 20 अप्रैल से कई जरूरी सेवाओं और कारोबार को शुरू करने के लिए ढील देने का निर्णय लिया है. गृह मंत्रालय द्वारा इस बारे में जारी किए गए निर्देश के मुताबिक रेस्टोरेंट तो नहीं खुलेंगे, लेकिन हाईवे पर चलने वाले ढाबे खोले जा सकते हैं. शराब की दुकानें खोलने के बारे में किसी तरह की ढील नहीं दी गई है.
रेस्टोरेंट और ढाबों के बारे में ये हैं निर्देश
- निर्देश में कहा गया कि सभी रेस्टोरेंट बंद रहेंगे, लेकिन हाईवे पर चलने वाले ढाबे खोले जाएंगे.
- असल में लॉकडाउन के पहले चरण में बहुत से ट्रक ड्राइवर सड़कों पर ही फंस गए थे और उनको खाने-पीने की काफी दिक्कतें हो रही हैं, इसे देखते हुए सरकार ने शायद यह निर्णय लिया है.
- इसके साथ ही ट्रकों के रिपेयरिंग करने वाली दुकानें भी खुली रहेंगी.
#lockdown 2 : तीन जोन में बांटे जाएंगे देश के जिले, 170 हैं हॉटस्पॉट और….
गौरतलब है कि लॉकडाउन lockdown 2.0 को बढ़ाकर 3 मई तक कर दिया गया है. गृह मंत्रालय ने बुधवार को इसके बारे में विस्तृत निर्देश जारी किए हैं. इस निर्देश में कहा गया है, इन गतिविधियों में ढील देने के साथ ही राज्य सरकारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि सभी दफ्तरों और व्यावसायिक केंद्रों में सोशल डिस्टेंसिंग का सख्ती से पालन हो.