Advertisements
आईजी रेंज ने इनाम देने की घोषणा की है
#coronavirus : शहर में जमातियों के चलते कोरोना coronavirus संक्रमित लोगों की संख्या 57 पहुंच गई। छिपे जमातियों की सूचना देने वाले व्यक्ति को आईजी रेंज ने 10 हजार का इनाम देने की घोषणा की है।
आईजी ने बताया कि सूचना देने वाले का नाम-पता गोपनीय रखा जाएगा। थाना प्रभारी से लेकर सीओ, एसपी और वरष्ठि अफसरों के सीयूजी नंबर पर सीधे सूचना दे सकते हैं।
प्रति जमाती इनाम
- पुलिस ने आठ विदेशी जमातियों के साथ ही शहर के अलग-अलग हस्सिों से 158 जमाती सामने आए हैं।
- इनमें से कुछ संक्रमित जमातियों से कानपुर के लोगों में संक्रमण का सिलसिला शुरू हुआ और एक ही दिन में रविवार को 26 नए मामले सामने आए।
- इसके बाद आईजी ने शहर में छिपे हुए जमातियों की सूचना देने वाले को10 हजार रुपए प्रति जमाती इनाम देने की घोषणा की है।
- इसके साथ ही छिपे हुए जमातियों को पकड़ने के लिए सर्विलांस, एलआईयू समेत अन्य कई टीमों को लगाया गया है।
- अगर कोई जमाती पकड़ा गया तो उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज की जाएगी।
Loading...