डीसीएम में ट्रक ने टक्कर मार दी
india lockdown 3.0 : उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में प्रवासी मजदूरों से भरी डीसीएम में ट्रक ने टक्कर मार दी जिससे 23 मजदूरों की मौत हो गई. इस घटना में 20 से ज्यादा लोग घायल हैं.
घायलों को जिला अस्पताल व सैफ़ई पीजीआई भेजा गया है. जिला प्रशासन मौके पर मौके पर मौजूद है.
#crimenews: चार दिन बाद होनी थी शादी, दोस्त ने गोली मारकर की हत्या
ट्रक में सवार होकर ये मजदूर हरियाणा और राजस्थान से अपने गांवों की तरफ पलायन कर रहे थे. ज्यादातर मजदूर पश्चिम बंगाल, झारखंड और बिहार के बताए जा रहे हैं.
कई मजदूर गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. उत्तर प्रदेश सरकार के अधिकारियों ने बताया कि दो ट्रकों में भिड़ंत की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ.
जानकारी के मुताबिक आटों की बोरियों से भरे इस ट्रक में प्रवासी मजदूर सवार थे. हादसा सुबह 3 बजे के करीब हुआ, जब यह ट्रक, ढाबे के बाहर खड़े दूसरे ट्रक से जा टकराया. वहीं इस घटना पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने भी संज्ञान लिया है. उन्होंने इस घटना में मृतकों के प्रति अपनी संवेदना जाहिर करते हुए घायलों के तुरंत उपचार के निर्देश दिए हैं. सीएम योगी ने आईजी कानपुर से पूरी घटना पर एक रिपोर्ट भी मांगी है.