बालू लदा ट्रेलर पलटने से दो मजदूरों की मौके पर मौत
#lockdown 3 news : गोरखपुर के सहजनवा क्षेत्र के कसरवल के पास फोरलेन पर सोमवार को भोर में बालू लदा ट्रेलर पलटने से दो मजदूरों की मौके पर मौत हो गयी तथा आधा दर्जन लोग घायल हो गए।

हैदराबाद से घर के लिए चले नौ मजदूर कानपुर के पास ट्रेलर पर बैठ गए। फोरलेन पर कसरवल के सड़क पार कर रहे किसी व्यक्ति को बचाने के लिए चालक के ब्रेक लेने पर ट्रेलर पलट गया। इसके बाद हाहाकार मच गया।
दुर्घटना में मृत मजदूर 42 वर्षीय परशुराम पुत्र देवकी ग्राम कसमरिया थाना चौक व 22 वर्षीय राहुल ग्राम बरियारपुर थाना कोठीभार जनपद महराजगंज के निवासी थे।

मौके दर्जनों ग्रामीण ट्रेलर के नीचे दबे मजदूरों को निकालने में जुट गए। पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र सहजनवां भेजा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में डाक्टर ने परशुराम व राहुल को मृत घोषित कर दिया .
उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल संजय पुत्र नंदू ग्राम बेलवापुर व मुन्ना पुत्र बजरंगी निवासी बरियारपुर थाना कोठीभार , महराजगंज को जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
विद्यासागर निवासी बरियारपुर,राजेश निवासी बेलवा खुर्द,रमेश,भोला,धर्म राज व राम स्नेही निवासी कोठीभार, महराजगंज का इलाज सीएचसी में चल रहा है।
सहजनवां थानाध्यक्ष डीके मिश्र ने बताया कि कोठीभार व चौक थाने के माध्यम से मजदूरों के घर सूचना भेजी गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है।