#Lockdown 5: आवागमन से लेकर लगभग सभी गतिविधियों को शर्त के साथ शुरू
#Lockdown 5 : कोरोना वायरस Corona Virus के लगातार बढ़ते संक्रमण के बीच केंद्र सरकार ने एक और लॉकडाउन यानी लॉकडाउन 5.0 को 30 जून तक बढ़ाया है। इसमें कंटेनमेंट (सील) जोन में अभी भी लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराया जाएगा। अनलॉक-1 के नाम से शुरू की जा रही व्यवस्था में आवागमन से लेकर लगभग सभी गतिविधियों को शर्त के साथ शुरू किया जा रहा है।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने रविवार को मीडिया वार्ता में कहा कि उत्तर प्रदेश में सोमवार से लॉकडाउन- 5.0 यानी अनलॉक-1 शुरू होगा। हमने टीम 11 के साथ इसको लेकर कल काफी मंथन किया है।
गाइडलाइन का पालन करना होगा
अनलॉक में जनता को मिलने वाली राहत पर गाइडलाइन तैयार की गई है। सभी को इन गाइडलाइन का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कल यानी सोमवार से अनलॉक शुरू होगा। इसमें भी कंटेन्मेंट जोन में सख्ती रहेगी। सीएम योगी आदित्यनाथ ने बताया कि उत्तर प्रदेश में बस और टैक्सी सेवा को शुरू करने का निर्णय लिया गया है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि लॉकडाउन 5.0 में हम लोग काफी छूट दे रहे हैं। इसमें की लोगों को काफी सतर्क रहना होगा।
पहले हफ्ते से हम चरणवार छूट देंगे। इसी क्रम में आठ जून से धार्मिक स्थल खोले जाएंगे। इस दौरान भी हम मास गैदरिंग नहीं होने देंगे। हमने कई क्षेत्रों में लोगों को काफी राहत दी है, लेकिन बुजुर्ग व बच्चों को अभी भी बचना होगा। हम इस संकट काल में भी जनता पर कोई टैक्स नहीं थोप रहे हैं, लेकिन जनता को भी कोरोना वायरस से संक्रमण से अपना बचाव करना होगा। उत्तर प्रदेश में भी कंटेनमेंट (सील) जोन में एक से 30 जून तक लॉकडाउन पूरी सख्ती से लागू रहेगा। सूबे में सिर्फ जरूरी सेवाओं की ही इजाजत होगी। कांटेक्ट ट्रेसिंग, घर-घर सर्विलांस का काम जारी रहेगा।
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि पीएम नरेंद्र मोदी ने कोरोना वायरस संक्रमण पर हर क्षण पर सहीं निर्णय लिया है। देश में चार चरण में लागू लॉकडाउन के कारण ही हम लोग इस भयंकर महामारी में भी काफी सुरक्षित हैं। उन्होंने कहा कि कल शनिवार को ही केंद्र की नरेंद्र मोदी ने दूसरे कार्यकाल का पहला वर्ष पूरा किया है। पीएम मोदी के नेतृत्व में देश लगातार प्रगति के पथ पर है और अब तो यह तय है कि भारत दुनिया में महाशक्ति बनेगा। पीएम मोदी ने हर कठिन काम को आसानी ने पूरा किया।
लॉकडाउन 5.0 को अनलॉक-1.0 भी माना जा रहा है। माना जा रहा है कि इस दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार एक से 30 जून तक प्रदेश के लोगों को बड़ी राहत दे सकती है। इसमें भी योगी आदित्यनाथ सरकार कंटेनमेंट जोन को लेकर बेहद गंभीर है। इस जोन में अब और भी सख्ती बढ़ेगी। जिन जिलों में संक्रमण कम हो रहा है, वहां पर बड़ी राहत देने की तैयारी है। प्रदेश सरकार गाइडलाइन के तहत छूट के बड़े ऐलान कर सकती है।
अनलॉक -1.0 के नए नाम के साथ आया लॉकडाउन-5.0
- सरकार ने अनलॉक 1 के नाम से लॉक डाउन 5 जारी किया।
- सरकार ने अनलॉक 1 की गाइडलाइन जारी की।
- एक से दूसरे राज्य में जाने के लिए पास की जरूरत नहीं।
- 8 जून से शर्तों के साथ धार्मिक स्थल खुलेंगे
- 1 जून से 30 जून तक अनलॉक का एलान।
- सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करना जरूरी।
- अंतिम संस्कार में अधिकतम 20 लोग-सार्वजनिक स्थल पर थूकना अपराध-सार्वजनिक स्थलों पर पान मसाला खाना वैन।
- शादियों में अधिकतम 50 मेहमान की इजाजत।
- जुलाई में स्कूल खोलने का फैसला लिया।
- 30 जून तक नाइट कर्फ्यू जारी रहेगा। रात्रि 9:00 बजे से सुबह 5:00 बजे तक कर्फ्यू जारी रहेग
- होटल रेस्टोरेंट 8 जून से खुलेंगे।
- कंटोमेन्ट जॉन 30 जून तक बंद रहेंगे।
- जिम स्विमिंग पूल खोलने पर अभी फैसला नहीं लिया।
- सार्वजनिक जगहों पर मास्क लगाना जरूरी
- 8 जून से मॉल शॉपिंग सेंटर खुलेंगे।