राज्य में 17 जून तक शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे
नई दिल्ली: #Coronavirus भारत में बढ़ते प्रकोप के बीच ओडिशा (Odisha) ने देशभर में लगे लॉकडाउन (Lockdown in India) को 30 अप्रैल तक बढ़ा दिया है. इसके साथ ही ओडिशा ऐसा करने वाला पहला राज्य बन गया है. साथ ही ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने केंद्र सरकार से अपील की है कि 30 अप्रैल तक ट्रेन और विमान सेवा शुरू न की जाए. पूरे राज्य में 17 जून तक शैक्षणिक संस्थान बंद रहेंगे. बता दें, पूरे देश में 14 अप्रैल तक 21 दिनों का लॉकडाउन है. इस बीच पूरे देश में लॉकडाउन को लेकर चर्चा है कि इसकी अवधि बढ़ाई जाएगी. पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने भी बुधवार को विपक्षी दलों के नेताओं के साथ बातचीत में लॉकडाउन को आगे बढ़ाने की बात कही थी.
Odisha CM Naveen Patnaik has requested the Centre not to start train and air services till April 30th; Educational institutions in the state to remain closed till June 17th. https://t.co/z5R4a8Cyap
— ANI (@ANI) April 9, 2020
नौ प्रस्ताव पर लगायी मुहर
राज्य कैबिनेट बैठक में नौ प्रस्ताव पर मुहर लगी है। इसमें कोरोना से मुकाबला करने के लिए भविष्य की रणनीति को लेकर प्रस्ताव, आपातकालीन कोष कानून में संशोधन के लिए प्रस्ताव, 1 लाख परीक्षण कीट संग्रह करने के लिए स्वास्थ्य विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी, महामारी कानून में संशोधन जैसे प्रस्ताव कैबिनेट में पारित हुए हैं।
घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण शुरू
- ओडिशा सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में जहां से भी कोरोना संक्रमित सामने आ रहे हैं, उस इलाके को तुरंत सील कर दिया जा रहा है।
- यही कारण है कि प्रदेश में अभी तक सामूहिक संक्रमण जैसी स्थिति सामने नहीं आयी है।
- हालांकि, आगामी दिनों में यह स्थिति उत्पन्न न हो राज्य सरकार एवं प्रशासन की तरफ से हर वह संभव कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे कोरोना संक्रमण के विस्तार को रोका जा सके।
- इसमें आज गंजाम जिला एक उदाहरण बना है जहां मात्र एक ही मरीज सामने आते ही उक्त इलाके को सील किया गया। वहीं, दूसरी तरफ जिले में घर-घर जाकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण भी शुरू कर दिया गया है।