कोरोना वायरस (Corona virus) के बढ़ते मामलों के बीच एक बार फिर से पाबंदियों के दिन लौट आए हैं। देश में भले ही अभी पूर्ण लॉकडाउन नहीं है, मगर राज्य कोरोना पर काबू पाने के लिए वीकेंड लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे एहतियाती कदम उठा रहे हैं। आज से देश के कई शहरों में वीकेंड लॉकडाउन की शुरुआत हो रही है। हालांकि, कई शहरों में मार्च से ही नाइट कर्फ्यू लगाने की कवायद शुरू हो गई, मगर अब सरकारें थोड़ा और सख्त कदम उठाने पर मजबूर हो रही हैं।
उत्तर प्रदेश में फिर से #LOCKDOWN लगाने की योजना ! #CHAITRANAVRATRI : इन फूलों से प्रसन्न होती मां हैं… त्रयोदशी तिथि, जानिए इस दिन क्यों रखा जाता है प्रदोष व्रत CHAITRA NAVRATRI: स्वार्थसिद्ध और अमृतसिद्ध योग हैं विशेष लाभकारी क्या आप भी करते हैं खाना खाते समय ये गलतियां तो… #HEALTH : गर्मी में इम्यूनिटी बढ़ाने के साथ ही बॉडी को कूल भी रखती है लस्सी, जानिए फायदे #हाईकोर्ट की तल्ख टिप्पणी, दो पुलिस इंस्पेक्टरों के निलंबन पर रोक इन ट्रेनों के समय व दिन में हुआ बदलाव, यहां पढ़ें
तो चलिए जानते हैं किन शहरों आज से क्या-क्या पाबंदियां हैं और कहां पहले क्या नियम हैं…
मुंबई, पुणे, नागपुर – संपूर्ण महाराष्ट्र
आज से मुंबई, पुणे और नागपुर समेत महाराष्ट्र (Maharashtra) के सभी शहरों और जिले में लॉकडाउन शुरू होगा। आज रात आठ बजे से लेकर सोमवार सुबह सात बजे तक पूरा महाराष्ट्र वीकेंड लॉकडाउन (Weekend lockdown) और नाइट कर्फ्यू (night curfew) की जद में रहेगा। यह पहला वीकेंड है जो पूरी तरह से लॉकडाउन में रहेगा। जरूरी सेवाओं के अलावा किसी को भी इस दौरान आवाजाही की इजाजत नहीं होगी। मुंबई प्रशासन ने इसके लिए अलग से गाइडलाइन भी जारी की है।
रायपुर
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया गया है और इसकी सीमाएं 9 अप्रैल शाम 6 बजे से 19 अप्रैल सुबह 6 बजे तक सील रहेंगी। इन दस दिनों के दौरान सिर्फ जरूरी सेवाओं को ही छूट होगी। परीक्षा देने वाले स्टूडेंट को इस पाबंदी से छूट मिलेगी। सरकारी से लेकर सभी तरह के दफ्तर इस दौरान बंद रहेंगे।
मध्य प्रदेश में वीकेंड लॉकडाउन
मध्य प्रदेश के सभी शहरों में आज यानी शुक्रवार से वीकेंड लॉकडाउन (Weekend lockdown) रहेगा। मध्य प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि शुक्रवार को शाम 6 बजे से सोमवार सुबह 6 बजे तक प्रदेश के सभी शहरों में लॉकडाउन लागू रहेगा। इसके अलावा भविष्य में कुछ और सख्तियां भी लागू की जा सकती हैं।
CORONA: यहां दस दिनों का #LOCKDOWN, जिले की सभी सीमाएं सील #BREAKING : कानपुर में नाईट कर्फ्यू, 10 बजे से सुबह 6 बजे तक पाबंदी, यह है पूरी जानकारी #UTTARPRADESHNEWS : महामारी अधिनियम अब 30 जून तक प्रभावी, अधिसूचना जारी भारत के सभी टोल प्लाजा पर पत्रकारों को टोल टैक्स पर मिलेगी छूट ! चुनावी रैलियों को लेकर #HIGHCOURT सख्त, पूछी यह बात?
कहां जारी है लॉकडाउन
छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में नौ दिनों का लॉकडाउन है, जो 6 अप्रैल से जारी है।
कहां-कहां हैं नाइट कर्फ्यू
दिल्ली, नोएडा, चंडीगढ़, गुजरात के अहमदाबाद, सूरत, राजकोट, ओडिशा के सुंदरगढ़, बरगढ़, झारसुगुड़ा, संबलपुर, बलांगीर, नुआपाड़ा, कालाहांडी, मलकानगिरी, कोरापुट और नबरंगपुर, राजस्थान के जयपुर, उत्तर प्रदेश के लखनऊ, वाराणसी, कानपुर, प्रयागराज में पहले से ही नाइट कर्फ्यू जारी हैं।
बेंगलुरु में 10 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू
कर्नाटक के बेंगलुरु समेत अन्य जिलों में 10 अप्रैल से नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया गया है। मैसूर, मंगलुरू समेत सभी जिलों में शनिवार से नाइट कर्फ्यू शुरू होगा।
दिल्ली में 30 अप्रैल तक नाइट कर्फ्यूक्या है अप्रैल फूल डे और कैसे हुई थी शुरुआत? #SONBHADRANEWS : डाला के लक्ष्मणनगर में बनेगा ओबरा तहसील का मुख्याल SARA ALI KHAN की सिंडरेला लुक, तस्वीरें… जानें, कब से शुरू हो रही है CHAITRA NAVRATRI, किस दिन होती है मां के किस स्वरूप की पूजा UTTARPRADESHNEWS : जहरीली शराब पीने से पांच की मौत, यह अधिकारी संस्पेंड #UTTARPRADESH : जहरीली शराब पीने से 4 की मौत, जिला आबकारी अधिकारी, SO समेत 7 निलंबित