मुजफ्फरनगर पुलिस ने बेवजह घूमते और तफरी करते लोगों के खिलाफ अभियान शुरू कर दिया है. मुजफ्फरनगर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अभिषेक यादव ने वीडियो के आधार पर ऐसे कुछ लोगों के नाम की लॉटरी निकाली. लॉटरी के आधार पर FIR दर्ज कर उसकी कॉपी संबंधित व्यक्तियों के घर भिजवाई. लॉटरी में पहला नाम उमरदराज के पुत्र शादाब का नाम निकला.
Get ready for a surprise from @Uppolice in case you’re still thinking of defying the lockdown order.
Muzaffarnagar police is out to…
*Home Deliver the FIRs* (they’ll maintain social distancing) for those who don’t have an ounce of respect for law. pic.twitter.com/solrsDjAGo— Sandeep Dhar (@sandeepdhar10) April 4, 2020
पुलिस के अनुसार एफआईआर दर्ज कर कॉपी घर भिजवाए जाने के बाद भी यदि वह व्यक्ति घूमता दिखा, तो उसे गिरफ्तार किया जाएगा. गौरतलब है कि एसएसपी अभिषेक यादव ने शुक्रवार को उन इलाकों का दौरा किया, जहां लोगों के लॉकडाउन का पालन नहीं करने खबर थी. एसएसपी ने गलियों में घूम-घूमकर लाउडस्पीकर से ऐलान किया कि जो घरों के बाहर दिखेंगे, वीडियो बनाकर उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी